Advertisement
एक करोड़ रुपये की जब्त शराब होगी नष्ट
तीनों अनुमंडल के एसडीओ एसडीपीओ व उत्पाद निरीक्षक की निगरानी में होगी कार्रवाई सासाराम सदर : जिले के सभी थानों व उत्पाद विभाग द्वारा जब्त किये गये करीब एक करोड़ रुपये से अधिक के शराब को तीन दिन के अंदर नष्ट करना होगा. इसके लिए डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने आदेश जारी किया है. उन्होंने […]
तीनों अनुमंडल के एसडीओ एसडीपीओ व उत्पाद निरीक्षक की निगरानी में होगी कार्रवाई
सासाराम सदर : जिले के सभी थानों व उत्पाद विभाग द्वारा जब्त किये गये करीब एक करोड़ रुपये से अधिक के शराब को तीन दिन के अंदर नष्ट करना होगा. इसके लिए डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने आदेश जारी किया है.
उन्होंने मंगलवार को बताया कि जिले के सभी थानों व उत्पाद विभाग में जब्त पड़े शराब को नष्ट किया जायेगा. इसके लिए सभी थानाध्यक्षों व उत्पात निरीक्षक को दो जून तक नष्ट करने के लिए निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जब्त शराब काे नष्ट करने की प्रक्रिया मंगलवार से ही शुरू हो गयी है. शीघ्र तीन दिन के अंदर जिले के सभी थानों व उत्पाद विभाग में जब्त करीब एक करोड़ से ज्यादा रुपये का शराब को नष्ट किया जायेगा. डीएम ने कहा कि शराब से संबंधित किसी भी तरह के लापरवाही बरदाश्त नहीं होगा. शराब तस्करों सहित लापरवाह पुलिश अधिकारी भी बक्शे नहीं जायेंगे. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इधर, उत्पाद विभाग के टीम सोमवार की शाम शहर के बौलिया रोड से पांच शराबियों को गिरफ्तार किया है. प्रभारी सहायक उत्पाद आयुक्त रंजन प्रसाद ने बताया कि बौलिया रोड से विजय कुमार, सूर्य नारायण नटराज, राज किशोर नटराज, सभी निवासी नुरनगंज व हीरा महतो, लाल बिहारी महतो निवासी शोभागंज को पकड़ा गया.
अधिकारियों को मिली जिम्मेवारी
जिले के सभी थाने व उत्पाद विभाग में जब्त पड़े शराबों को जिले के तीनों अनुमंडल के एसडीओ, एसडीपीओ व उत्पाद निरक्षक की निगरानी में नष्ट किया जायेगा. डीएम ने बताया कि शराब नष्ट करने के लिए सदर एसडीओ अमरेंद्र कुमार, बिक्रमगंज एसडीओ राजेश कुमार, डिहरी एसडीओ पंकज पटेल, सदर डीएसपी अलोक रंजन, डिहरी डीएसपी अनवर जावेद अंसारी, बिक्रमगंज डीएसपी नीरज कुमार, उत्पाद निरीक्षक रंजन प्रसाद को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. हर हाल में इन अधिकारियों को तीन दिन के अंदर जब्त शराब को नष्ट करने होंगे. अन्याथा लापरवाही बरती गयी तो सख्त कार्रवाई होगी.
वाहनों की भी होगी नीलामी
जिले में पूर्ण रूप से शराब के बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने पकड़े गये शराब तस्करों के सजा के साथ जब्त किये गये वाहनों की भी नीलामी करेगी. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि जिले में छापेमारी कर शराब माफियों को पकड़ कर जेल भेजने के साथ शराब तश्करों के जब्त वाहनों को भी बक्शा नहीं जायेगा. शराब के कारोबार में जब्त किये गये वाहनों की नीलामी की जायेगी. डीएम ने कहा जिले में स्वच्छता अभियान व नशामुक्ति अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. दोषियों को हर हाल में जेल कि हवा खानी पड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement