इतनी तैयारी के बाद भी रिजल्ट क्यों खराब हुआ, इसकी गहन समीक्षा की जायेगी. इसको लेकर जल्द ही बैठक होगी. मैट्रिक के रिजल्ट में कई ऐसे जिले हैं, जिनका रिजल्ट पूर्व में लगातार बढ़िया हो रहा था, पर इस वर्ष रिजल्ट में काफी कमी आ गयी. ज्ञात हो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा रिजल्ट में सुधार को लेकर स्कूलों में स्पेशल क्लास भी चलाया गया था. वर्ष 2016 में मैट्रिक की परीक्षा में 67.54 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे, जबकि इस वर्ष 57.91 फीसदी परीक्षार्थी ही सफल हुए. मैट्रिक के रिजल्ट के साथ-साथ इंटर साइंस व कॉमर्स के रिजल्ट में भी गत वर्ष की तुलना में कमी अायी है. इंटर साइंस के रिजल्ट में गत वर्ष की तुलना में छह व कॉमर्स में लगभग दो फीसदी की कमी अायी है.
Advertisement
12 वर्ष में झारखंड का अब तक का सबसे खराब रहा मैट्रिक का रिजल्ट, मैट्रिक के खराब रिजल्ट की होगी समीक्षा
मैट्रिक का रिजल्ट तो पिछले 12 सालों में सबसे खराब रहा. पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में करीब 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. पिछले साल बच्चों का पास प्रतिशत 67.54 प्रतिशत था, जो इस बार गिर कर 57.91 फीसदी पर रह गया. विभाग ने कहा है कि मैट्रिक के परीक्षा परिणाम […]
मैट्रिक का रिजल्ट तो पिछले 12 सालों में सबसे खराब रहा. पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में करीब 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. पिछले साल बच्चों का पास प्रतिशत 67.54 प्रतिशत था, जो इस बार गिर कर 57.91 फीसदी पर रह गया. विभाग ने कहा है कि मैट्रिक के परीक्षा परिणाम की समीक्षा करायी जायेगी. मैट्रिक में हमेशा टॉप पर रहनेवाले नेतरहाट स्कूल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. दुमका के जिला स्कूल के छात्र गुंजन पाल राज्य में पहले स्थान पर रहे हैं. गुंजन को कुल 479 अंक प्राप्त हुआ है. स्टेट टाॅप टेन की सूची में कुल 32 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. इनमें मात्र चार विद्यार्थी ही नेतरहाट स्कूल से हैं. हालांकि सूची में तीसरे और चौथे नंबर पर इसी स्कूल के छात्र हैं. टॉप टेन की सूची में 12 लड़कियां शामिल हैं.
रांची : मैट्रिक के रिजल्ट में रिकार्ड गिरावट को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने गंभीरता से लिया है. विभाग की ओर से रिजल्ट में सुधार लाने को लेकर इस वर्ष विशेष तैयारी की गयी थी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा भी प्रमंडल स्तर पर शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इसके बाद भी रिजल्ट में सुधार के बजाय कमी आ गयी. यह 12 वर्ष में झारखंड में अब तक का सबसे खराब मैट्रिक का रिजल्ट है.
इतनी तैयारी के बाद भी रिजल्ट क्यों खराब हुआ, इसकी गहन समीक्षा की जायेगी. इसको लेकर जल्द ही बैठक होगी. मैट्रिक के रिजल्ट में कई ऐसे जिले हैं, जिनका रिजल्ट पूर्व में लगातार बढ़िया हो रहा था, पर इस वर्ष रिजल्ट में काफी कमी आ गयी. ज्ञात हो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा रिजल्ट में सुधार को लेकर स्कूलों में स्पेशल क्लास भी चलाया गया था. वर्ष 2016 में मैट्रिक की परीक्षा में 67.54 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे, जबकि इस वर्ष 57.91 फीसदी परीक्षार्थी ही सफल हुए. मैट्रिक के रिजल्ट के साथ-साथ इंटर साइंस व कॉमर्स के रिजल्ट में भी गत वर्ष की तुलना में कमी अायी है. इंटर साइंस के रिजल्ट में गत वर्ष की तुलना में छह व कॉमर्स में लगभग दो फीसदी की कमी अायी है.
रिजल्ट की होगी समीक्षा : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने कहा कि रिजल्ट प्रकाशन की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती गयी है. उन्होंने कहा मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट गुणवत्ता युक्त है. खूंटी, चतरा, सिमडेगा, पाकुड़ जैसे जिलों के रिजल्ट में सुधार हुआ है. रिजल्ट के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है. ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल के बच्चों ने शहरी क्षेत्र के स्कूल की तुलना में बेहतर किया है. रिजल्ट में जो कमी आयी है, इसकी समीक्षा की जायेगी. इसे आगे दूर करने का प्रयास किया जायेगा. रिजल्ट की समीक्षा को लेकर जल्द ही स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग व जैक के अधिकारियों की बैठक होगी. इसकी समीक्षा की जायेगी की किस कारण से रिजल्ट खराब हुआ. हाइस्कूल में शिक्षकों की कमी जल्द दूर होगी. नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है. हाइस्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होने से रिजल्ट और बेहतर होगा.
शिक्षक संगठनों का आरोप : खराब रिजल्ट के लिए गलत नीतियां जिम्मेवार
रांची. शिक्षक संगठनों ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा-2017 का रिजल्ट खराब होने के लिए जैक की नीतियों को जिम्मेवार ठहराया है. प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ झारखंड के महासचिव प्रद्युम्न पांडेय ने कहा कि जैक की गलत नीतियों के कारण रिजल्ट प्रभावित हुआ है. मैट्रिक के साथ-साथ इंटर के रिजल्ट पर भी असर पड़ा. सीबीएसइ पैटर्न लागू किया गया है, लेकिन मूल्यांकन में सीबीएसइ पैटर्न के बदले पुराने ढर्रे पर ही मूल्यांकन किया गया. झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष मंडल के सदस्य रघुनाथ सिंह ने रिजल्ट खराब होने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि शिक्षा में सरकार व शिक्षा अधिकारियों के हस्तक्षेप को कम करने की मांग की गयी थी, लेकिन एेसा नहीं हुआ. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के यशवंत विजय ने रिजल्ट की समीक्षा करने की मांग की. वहीं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (माध्यमिक प्रकोष्ठ) के अध्यक्ष अमरनाथ झा ने रिजल्ट के खराब होने के लिए विभाग को जिम्मेवार बताया. उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी के साथ-साथ समन्वय का घोर अभाव है. तालमेल के अभाव के कारण भी रिजल्ट पर असर पड़ा है.
रिजल्ट में एक बार में 10 फीसदी की गिरावट चिंता की बात है. वर्ष 2017 की मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को लेकर राज्य के सभी जिलों में स्पेशल क्लास की व्यवस्था की गयी थी. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से परीक्षा की तैयारी की निगरानी कर रहे थे. वर्ष 2015 में हाई स्कूलों में 1600 शिक्षकों की भी नियुक्ति हुई है. इसके बाद भी रिजल्ट खराब होना, चिंता बात है. इसकी गहन समीक्षा की जायेगी.
आराधना पटनायक, सचिव, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग
परीक्षा से लेकर मूल्यांकन व रिजल्ट प्रकाशन में पूरी पारदर्शिता बरती गयी. रिजल्ट में सुधार को लेकर जैक की ओर से भी प्रयास किया गया था. सभी प्रमंडलों में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसके बाद भी रिजल्ट में सुधार नहीं हुआ. जैक भी इसकी समीक्षा करेगी कि रिजल्ट में गिरावट क्यों आयी. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इसके बाद ही यह कहा जा सकता है कि रिजल्ट क्यों खराब हुआ.
डॉ अरविंद, अध्यक्ष, झारखंड एकेडमिक काउंसिल
गड़बड़ाया विज्ञान का ज्ञान
रांची. मैट्रिक के बच्चों का गणित इस बार काफी सुधरा है. पिछले साल मैट्रिक के बच्चों का गणित में औसत प्राप्तांक 46 था, जो इस बार बढ़ कर 52 हो गया है. पिछले साल की तुलना में इस बार झारखंड के बच्चों ने अंगरेजी में काफी खराब प्रदर्शन किया है. अंगरेजी में पिछले साल औसत प्राप्तांक 42 था, जो इस बार घट कर 37 हो गया. विज्ञान विषय में भी इस बार झारखंड के बच्चों का प्रदर्शन गिरा है. विज्ञान में पिछले साल के औसत प्राप्तांक 49 के मुकाबले इस बार झारखंड के बच्चों का औसत प्राप्तांक 46 ही रहा है. सामाजिक विज्ञान में भी औसत प्राप्तांक में तीन अंक की गिरावट आयी है. अंगरेजी के औसत प्राप्तांक में सबसे अधिक पांच अंक की गिरावट दर्ज की गयी है.
स्टेट टॉपर
नाम स्कूल अंक
1. गुंजन पाल +2 जिला स्कूल, दुमका 479
2. सौरभ अनिल हाइस्कूल हेसल 476
2. आकाश कुमार हाइस्कूल, सारवां 476
3. उज्ज्वल गोयल आवासीय हाइस्कूल, नेतरहाट 475
4. अमन राज आवासीय उच्च िवद्यालय, नेतरहाट 474
5. उमेश कु गुप्ता हाइस्कूल हेसल 472
5. तनवीर आलम िमल्लत हाइस्कूल, श्रीकुंड 472
5. अविनाश चौरसिया हाइस्कूल, पथरौल 472
5. अिभषेक मंडल विकास हाइस्कूल पालोजोरी 472
6. इशिका चौधरी धनबाद प्राणजीवन एकेडमी, धनबाद 471
6. शहनाज अहमद उर्सूलाइन कांन्वेट गर्ल्स उवि, रांची 471
6. विशाल कुमार एसएएवीएम हाइस्कूल, बाबूगांव, कोराह 471
7. राधिका बुधिया संत ऐनी गर्ल्स हाइस्कूल, रांची 469
7. सिमरन चंदा इंदिरा गांधी बालिका उवि, हजारीबाग 469
7. कोमल कुमारी निर्मला काॅन्वेंट उवि, मोरहाबादी 469
7. सुधांशु कुमार प्रोजेक्ट हाइस्कूल, चरही 469
7. तनवीर अंसारी आवासीय हाइस्कूल, नेतरहाट 469
8. मयंक कंसारी विवेकानंद एसवीएम उवि, बसिया 468
8. श्रुति कुमारी वीरेंद्र नारायण उिव, डोरंडा 468
8. उमा कुमारी दुबे संत अन्ना गर्ल्स हाइस्कूल, रांची 468
8. रश्मि कुमारी जनता हाइस्कूल, नावाडीह 468
8. भाबातोष पाल बीडीएसएल िवद्यामंदिर उवि, मुसाबनी 468
9. स्मिता पति अस्तकोशी उवि, भालूकपतरा 467
9. विक्रम प्रजापति निर्मला कॉन्वेंट उवि, मोरहाबादी 467
9. गौतम कुमार हाइस्कूल, तारानरी 467
9. पूजा कुमारी आरटीसी उवि, बूटी, रांची 467
9. मौसम राज आरएल सर्राफ उवि, देवघर 467
9. नवीन कुमार आवासीय हाइस्कूल, नेतरहाट 467
10. प्रभाष कुमार हाइस्कूल, सारवां 466
10. रितेश कुमार िवकास उवि, पालोजोरी 466
10. शीतल कुमारी आदर्श उिव, पिछरी 466
10. संध्या इंदरवार संत ऐनी हाइस्कूल, गुमला 466
साइंस की सूची में रांची के चार बच्चे
नाम कॉलेज अंक
1. प्रकाश रजक एसएसएनएमएस कॉलेज, िसजुआ 455
2. रूपा कुमारी उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 453
3. सुदीप साव आरएलएसवाइ कॉलेज, झुमरीतिलैया 452
4. आशा कुमारी उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 447
4. रवि कुमार इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग 447
5. रूपम सारंगी संत जेवियर्स कॉलेज, रांची 445
6. मनोज कु यादव इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग 444
7. मृणमॉय मांझी एसएचएमएस इंटर कॉलेज, कुमारधुबी 442
8. विनय कु महतो एसएसएनएमएस कॉलेज, िसजुआ 440
9. राहुल पांडेय डोरंडा कॉलेज, रांची 439
9. अभिनय कुमार +2 हाइस्कूल, पलाउंजिया, िगरिडीह 439
10. अंकित राज इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग 438
10. मुकेश साव आरएलएसवाइ कॉलेज, झुमरीतिलैया 438
10. स्वाति केसरी संत कोलंबस कॉलेज, हजारीबाग 438
कॉमर्स
रांची का रहा दबदबा
1. मनीषा कुमारी उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 434
2. अपूर्वा िसंह उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 432
3. फातिमा रशीद उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 431
4. त्रिशु जायसवाल उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 430
5. रितिका जायसवाल उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 427
6. दीपा अग्रवाल बीडीएसएल महिला कॉलेज, घाटशिला 424
7. रोहित नायक संत जेवियर्स कॉलेज, रांची 419
8. करुणा कुमारी उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 418
8. िकरण तामंग उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 418
9. मो याकूब मसूद संत जेवियर्स कॉलेज, रांची 417
10. रितिका िसंह मारवाड़ी महिला कॉलेज, रांची 416
मैट्रिक छात्र + छात्राएं = कुल
कुल परीक्षार्थी 2,28,859 2,34,452 4,63,311
सफल 1,39,340 1,28,968 2,68,308
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement