सदर थाना के पीछे एक अज्ञात महिला के शव मिलने की सूचना पर पुलिस तत्काल वहां पहुंची. जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रांची: कोकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सदर थाना के पीछे की गली में अपराधियों ने ईंट-पत्थर से कूच कर एक 30 वर्षीय महिला की हत्या कर दी. एक अर्धनिर्मित मकान में उसकी हत्या की गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गयी है. हत्या की सूचना मंगलवार की सुबह सदर थाना की पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही वहां सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव और सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार पहुंचे. जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया. डॉग स्क्वायड की टीम को जांच के दौरान अपराधियों से संबंधित कोई सुराग नहीं मिला. एफएसएल की टीम ने जांच के लिए घटनास्थल से खून के नमूने एकत्र किये हैं.
जांच के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों को बुला कर शव की शिनाख्त करने को कहा, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पायी. पुलिस ने शव के समीप से एक सैंडल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. फोन के आधार पर पुलिस महिला के शव का पहचान करने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने अज्ञात महिला की हत्या को लेकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को आशंका है कि महिला से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गयी है. इसलिए पुलिस की ओर से चिकित्सकों से इस बिंदु पर मंतव्य मांगा गया है. महिला के शव की पहचान के लिए पुलिस वैसी महिलाओं के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है, जो पिछले कुछ दिनों से राजधानी या आसपास के थाना क्षेत्र से लापता हो.
पुलिस को आशंका है कि महिला सदर थाना क्षेत्र के बाहर की हो सकती है. उसे सोमवार की रात ही कुछ लोग लेकर आये होंगे. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी होगी. हत्या की घटना में शामिल अपराधियों ने महिला के चेहरे को भी कूच दिया है, ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके. सोमवार की रात बारिश हो रही थी. इसी दौरान महिला की हत्या की गयी होगी, क्योंकि पत्थर पर लगे खून के धब्बे बारिश की वजह से धुल चुके हैं. हत्या की घटना में शामिल व्यक्ति कोई आसपास का तो नहीं, इस बिंदु पर आगे जानकारी एकत्र की जा रही है.
अपराधियों के बारे में एकत्र की जा रही है जानकारी
अज्ञात महिला की हत्या पत्थर और ईंट से कूच कर की गयी है. उसके चेहरे को भी निर्मम तरीके से कूच दिया गया है, जिस कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है. पुलिस महिला के शव की पहचान कर घटना में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है.
विकास चंद्र श्रीवास्तव, सदर डीएसपी