14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के प्रदर्शन की अभिभावकों को जानकारी देगा बैजू का पेरेंट कनेक्ट एप

नयी दिल्ली : तकनीक के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करानेवाली देश की प्रमुख कंपनी बैजू ने बच्चों के प्रदर्शन की वास्तविक समय में अभिभावकों को जानकारी देने के लिए ‘पेरेंट कनेक्ट’ एप पेश की है. इस अवसर पर कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बैजू रवींद्रन ने कहा, ‘‘बैजू में हमने एप के माध्यम […]

नयी दिल्ली : तकनीक के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करानेवाली देश की प्रमुख कंपनी बैजू ने बच्चों के प्रदर्शन की वास्तविक समय में अभिभावकों को जानकारी देने के लिए ‘पेरेंट कनेक्ट’ एप पेश की है. इस अवसर पर कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बैजू रवींद्रन ने कहा, ‘‘बैजू में हमने एप के माध्यम से ‘एक से कई’ और ‘एक पर एक’ सीखने के मॉडल को बदल दिया है. एप के इंटरफेस को वैयक्तिक बनाया है, ताकि हर विद्यार्थी की अपनी क्षमता और शैली के आधार उसे सही से सीखने में मदद मिले. हमने क्षेत्रीय विद्यार्थियों तक पहुंच बनाने के लिए हमने अपने उत्पादों का स्थानीय भाषाओं में विकास किया है.”

कंपनी ने कहा कि साथ ही उसने सभी कक्षा के विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए शुरू की गयी अपने एप को व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अधिक अनुकूल और परस्पर प्रभावी बनाया है. इसमें सीखने के व्यक्तिगत अनुभव को अधिक बेहतर बनाने के लिए बिग डेटा एनालिटिक्स जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इससे विद्यार्थी की सीखने की दक्षता और कुशलता बेहतर होती है. उसे अपनी खुद की गति, क्षमता और शैली के अनुसार पढ़ने एवं अवधारणा को सीखने में मदद मिलती है. अभिभावकों और विद्यार्थियों के बीच बेहतर कनेक्ट बनाने के लिए बैजू ने ‘पेरेंट कनेक्ट’ एप पेश की है, जो हर विद्यार्थी की प्रगति के बारे में अभिभावकों को वास्तविक समय में अपडेट देता है. एप अभिभावकों को विद्यार्थियों की पढ़ाई में सक्रिय बनाता है और उन्हें अपने बच्चों के बारे में अद्यतम जानकारी देता है.

बैजू ने कहा कि नये पेरेंट कनेक्ट एप से अभिभावकों को अपने बच्चों पर केवल निगरानी रखने में नहीं, बल्कि उनकी सराहना और प्रोत्साहन करने में भी मदद मिलेगी. वे अपने बच्चे को उचित मार्गदर्शन दे सकते हैं और सही तरीके से अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें