डीसी को सौंपा ज्ञापन
हजारीबाग : बांबे आवास कोर्रा के निवासियों ने कॉलोनी की दुर्दशा व सुविधाओं की कमी को लेकर आंबेडकर युवा सेना के नेतृत्व में सोमवार को उपायुक्त से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा.लोगों ने उपायुक्त से कहा कि कॉलोनी के बने 12 वर्ष गुजर गये. इसका निर्माण नगर पालिका के माध्यम से कराया गया था.
कॉलोनी में स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवन, खेल मैदान का प्रावधान था, लेकिन ये सुविधा लोगों को मुहैया नहीं करायी गयी. गरीबों के लिए 1008 आवास बने थे, लेकिन अधिकांश बाहरी दबंग लोगों का कब्जा है. यहां वर्तमान में 800 परिवार रह रहे हैं. कॉलोनी की स्थिति जर्जर है. ज्ञापन में सड़क व नाली का निर्माण करने समेत स्कूल खोलने व पुराने और जर्जर शौचालय की मरम्मत कराने आदि की मांग की गयी. ज्ञापन सौंपनेवालों में प्रदेश अध्यक्ष रोहित राम, विवेक वाल्मिकी, कांति देवी व संजय कुमार शामिल थे.