17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव संस्कृति की जननी है नदी, इसे बचायें : सरयू

अलौदिया नाला व जगराहा डैम को बचाने का निर्देश चार को गंगा दशहरा चंदवा : नदी मानव संस्कृति की जननी है. इसके बगैर जीवन बेकार है. इसकी महत्ता से हम सभी परिचित हैं. मानव सभ्यताओं का जन्म और विकास भी नदियों के किनारे ही हुआ है. उक्त बातें दामोदर बचाओ अभियान के प्रणेता सह खाद्य […]

अलौदिया नाला व जगराहा डैम को बचाने का निर्देश
चार को गंगा दशहरा
चंदवा : नदी मानव संस्कृति की जननी है. इसके बगैर जीवन बेकार है. इसकी महत्ता से हम सभी परिचित हैं. मानव सभ्यताओं का जन्म और विकास भी नदियों के किनारे ही हुआ है. उक्त बातें दामोदर बचाओ अभियान के प्रणेता सह खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कही. वे स्थानीय पर्यटन विभाग के अतिथिशाला में सोमवार को दामोदर झारखंड की जीवन रेखा विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे.
दामोदर प्रदूषण समीक्षा यात्रा के दौरान श्री राय पर्यावरण विशेषज्ञों की टीम के साथ चंदवा पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि प्रकृति की गोद में रहने वाले हमारे पूर्वज नदी-जल की अहमियत समझते थे. नदियों की महिमा में कई ग्रंथों की रचना भी की गयी. भारत के महान पूर्वजों ने नदियों को अपनी मां और देवी स्वरूपा बताया है.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हरिद्वार में गंगा का महत्व है, उसी तरह देवनद -दामोदर का भी महत्व है.श्री राय ने चंदवा की लाइफ लाइन अलौदिया नाला व जगराहा डैम को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जतायी. नदी समेत छोटे जलाशयों को बचाने के लिये लोगों का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि रविवार 4 जून को गंगा दशहरा के मौके पर चूल्हापानी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहेंगे. 29 मई से 3 जून तक समीक्षा यात्रा का आयोजन किया गया है. पंचेत जलाशय का निरीक्षण कर यात्रा का समापन किया जायेगा.
संगोष्ठी का संचालन अभियान के पलामू संयोजक प्रभाकर मिश्र कर रहे थे. भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन कर संगोष्ठी के समापन की घोषणा की. मौके पर युगांतर भारती, निष्ठा फाउंडेशन, नेचर फाउंडेशन, देवदन-दामोदर बचाओ अभियान के लोग व बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद थे. इसके बाद श्री राय मैकलुस्कीगंज होते खलारी के लिये प्रस्थान कर गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें