जमशेदपुर : वर्तमान में बोकारो में पदस्थापित साकेत कुमार िसंह को कोल्हान क्षेत्र का नया डीआइजी नियुक्त किया गया है. कोल्हान डीआइजी प्रभात कुमार को बोकारो भेज दिया गया है. इसके अलावा जमशेदपुर ग्रामीण एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल का तबादला पाकुड़ के एसपी पद पर किया गया है. जमशेदपुर के रेल एसपी मो अर्शी को गढ़वा एसपी बनाया गया है.
जबकि धनबाद एसपी अंशुमन कुमार को रेल एसपी जमशेदपुर बनाया गया है. एसडपीआे चक्रधरपुर अमन कुमार को रांची सिटी एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है. एसडीपीआे बाघमारा प्रभात कुमार को ग्रामीण एसपी जमशेदपुर नियुक्त किया गया है. चाईबासा में पदस्थापित एएसपी सुभाष चंद्र जाट को एसडीपीआे चक्रधरपुर बनाया गया हैं, वहीं जमशेदपुर में पदस्थापित एएसपी सुरेश राव खोत्रे को एसडीपीआे रामगढ़ बनाया गया है. रांची में पदस्थापित डीएसपी राजेंद्र कुमार दुबे को एसडीपीआे घाटशिला के पद पर नियुक्त किया गया है.