जमशेदपुर : अध्यक्ष ने सदस्यों को बताया कि डिप्लोमा व आइटीआइ प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों के लिए भी प्रबंधन से बातचीत चल रही है. सदस्यों ने कई विभागों में बड़ी संख्या में वैकेंसी नहीं भरने से हो रही समस्याओं से भी अध्यक्ष को अवगत कराया. डिग्री कालेजों में इंटर की पढ़ाई बंद होने के कारण केएमपीएम में फिर से इंटर की पढ़ाई चालू कराने के लिए कमेटी मेंबर जीएस सिंह ने अध्यक्ष से अनुरोध किया.
यूनियन अध्यक्ष ने सदस्यों से सहयोग करने अनुरोध किया. जुस्को श्रमिक यूनियन की पहली कमेटी मीटिंग में कार्यकारी अध्यक्ष वाइपी सिंह, डिप्टी प्रेसीडेंट बीके दुबे, उपाध्यक्ष एके सिंह, बिनोद कुमार शर्मा, अमरनाथ तिवारी, महासचिव वीडी गोपालकृष्णा, सहायक सचिव कमलेश कुमार, श्रीकांत देव, जीपी महतो, कोषाध्यक्ष पीएन सिंह समेत तमाम कमेटी मेंबर मौजूद थे.