हाजीपुर : पूर्व मध्य रेलवे द्वारा समपार फाटकों पर सावधानी बरतने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह आयोजित किया. यह अभियान 29 मई से दो जून तक चलेगा. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोनपुर में मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा ने झंडी दिखा साइकिल रैली को रवाना किया.
साइकिल रैली में भारत स्काउट व गाइड के 60 सदस्यों ने हिस्सा लिया. साइकिल रैली के बाद मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक आरपी मिश्रा, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी ललन कुमार राम, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार, वरीय मंडल इंजीनियर (समन्वय)
जावेद अख्तर, वरीय मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर बृजेश कुमार यादव, वरीय मंडल विद्युत इंजीनियर किशोरी लाल, केएन सिंह, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक बीएम प्रसाद सहित मंडल के सभी अधिकारियों और सैकड़ों कर्मचारियों ने समपार फाटकों को पार करते समय सावधानी बरतने का संदेश देते हुए वाकाथन का आयोजन किया व सावधानी से फाटक पार करने का संदेश दिया.