नयी दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि आतंकवाद और खेल साथ-साथ नहीं हो सकता है.
खेल मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकी गतिविधियों को लगातार बढ़ावा दे रहा है. वैसे में उसके साथ द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला संभव नहीं है. विजय गोयल ने कहा, बीसीसीआई को सरकार से बात करने के बाद ही प्रस्ताव देना चाहिए.
VIDEO चैंपियंस ट्रॉफी : 17 साल पहले जब पहली बार दुनिया ने देखी थी युवराज सिंह की तूफानी पारी
गोयल ने यह बयान तब दिया जब संवाददाताओं ने उनसे बीसीसीआई और पीसीबी के बीच दुबई में संभावित बैठक को लेकर सवाल पूछा. गौरतलब हो कि चैंपियंस ट्रॉफी में चार जून को भारत और पाकिस्तान के बीच हाइवोल्टेज मैच होना है उससे पहले खेल मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है.