10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबजार बट के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में अब भी कर्फ्यू जैसी स्थिति

श्रीनगर : हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर सबजार बट के मारे जाने के बाद कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए ऐहतियाती कदम के तौर पर कश्मीर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां आज लगातार दूसरे दिन भी बनी रहीं. अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर के सात थाना क्षेत्रों खायनार, नौहट्टा, सफकदाल, एम आर गंज, रैनावारी, क्रालखुद […]

श्रीनगर : हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर सबजार बट के मारे जाने के बाद कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए ऐहतियाती कदम के तौर पर कश्मीर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां आज लगातार दूसरे दिन भी बनी रहीं. अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर के सात थाना क्षेत्रों खायनार, नौहट्टा, सफकदाल, एम आर गंज, रैनावारी, क्रालखुद और मैसूमा में पाबंदियां लगाई गई हैं.

घाटी के कुल 10 जिलों में से चार में सभी पाबंदियां लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि मध्य कश्मीर के बडगाम और गांदेरबल जिलों में धारा 144 लगाई गई है. अधिकारियों ने कहा कि हिंसक प्रदर्शनों को फैलने से रोकने के लिए ऐहतियाती कदम के तौर पर इन इलाकों में लगातार दूसरे दिन पाबंदियां लागू हैं.

पठानकोट में मिलिट्री स्टेशन के पास मिला संदिग्ध बैग, सर्च ऑपरेशन जारी

पुलवामा जिले के त्राल इलाके में हुई मुठभेड़ में बट अपने साथी के साथ मारा गया था. मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में एक आम नागरिक भी मारा गया था. घाटी के कुछ इलाकों में पथराव की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कल हालात नियंत्रण में रहे. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और सोपोर में पथराव की छह घटनाएं हुईं, लेकिन पूरी घाटी में हालात शांतिपूर्ण और नियंत्रण में रहे.
उन्होंने कहा कि पुलिस और सुरक्षाबलों ने हालात से निपटते समय अधिकतम संयम का परिचय दिया और शरारती तत्वों को खदेड़ दिया गया. उधर, पृथकतावादियों की ओर से आहूत दो दिवसीय हड़ताल की वजह से घाटी के शेष हिस्से में लगातार दूसरे दिन जनजीवन प्रभावित रहा.
हुर्रियत कान्फ्रेंस के दोनों धडों के प्रमुखों सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारुक तथा जेकेएलएफ के प्रमुख यासीन मलिक ने मारे गए आतंकवादियों को श्रद्धांजलि देने के लिए कल त्राल तक मार्च का आह्वान किया है. मलिक को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि गिलानी और मीरवाइज नजरबंद हैं.
प्रशासन ने घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है, जबकि प्रीपेड नंबरों पर आउटगोइंग की सुविधा भी ऐहतियातन बंद कर दी गई है. कश्मीर विश्वविद्यालय ने भी आज और कल होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि परीक्षाओं की नई तारीखों को बाद में अधिसूचित किया जाएगा. अवंतीपुरा स्थित ‘इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ ने भी आज प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. इसने हालात को देखते हुए आज के पठन-पाठन कार्य को भी स्थगित कर दिया. स्कूल और कॉलेज श्रीनगर में आज और पुलवामा में दो दिन के लिए बंद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें