7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया की शिवा बिहार में टॉप

अव्वल. कॉमर्स में डीएवी की दीपाली को प्रदेश में तीसरा व साइंस में सुकृति को छठा स्थान पटना : सीबीएसइ की 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट रविवार को घोषित कर दिया गया. इसमें पटना जोन से इस बार 74.60% परीक्षार्थी पास हुए हैं, जो 2015 (82%) और 2016 (75.29%) की तुलना में कम है. इस […]

अव्वल. कॉमर्स में डीएवी की दीपाली को प्रदेश में तीसरा व साइंस में सुकृति को छठा स्थान
पटना : सीबीएसइ की 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट रविवार को घोषित कर दिया गया. इसमें पटना जोन से इस बार 74.60% परीक्षार्थी पास हुए हैं, जो 2015 (82%) और 2016 (75.29%) की तुलना में कम है. इस बार भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की अपेक्षा बेहतर रहा है. लेकिन लड़कियों का रिजल्ट भी 2016 के मुकाबले 0.81% कम हुआ है. पटना जोन (बिहार-झारखंड) में इस बार कॉमर्स से डीपीएस, रांची की मुस्कान खोवाल ओवर आॅल टॉपर बनी है.
मुस्कान को 98.2% अंक मिले हैं. वहीं क्रेन मेमोिरयल हाइस्कूल, गया की शिवा 97% अंकों के साथ बिहार में टाॅपर बनी है. शिवा साइंस मैथ की छात्रा है. साइंस में पटना के बीडी पब्लिक स्कूल का केशव आनंद को 96.8% अंक मिले हैं. वहीं, कॉमर्स में मुजफ्फरपुर के शांति िनकेतन का कुमार सत्यम स्टेट टॉपर बना है. सत्यम को 97% अंक िमले हैं. डीपीएस पटना की आयुषी प्रताप ने 95.8% अंक हासिल किये हैं. वहीं आर्ट्स में नाट्रेडम एकेडमी, पटना की ऐशानी श्रीवास्तव टॉप रही है. ऐशानी को 96% अंक प्राप्त हुए हैं.
– टॉप थ्री से गायब है पटना जोन
पटना जाेन इस बार भी देश के टॉप थ्री में अपनी जगह नहीं बना पाया. पटना जोन का रिजल्ट 2016 के मुकाबले भी कम रहा है. इस बार त्रिवेंद्रम प्रथम स्थान पर है. वहीं, चेन्नई और दिल्ली जोन दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. सीबीएसइ सूत्रों की मानें, तो पटना जोन इस बार 10वें पायदान पर है. ज्ञात हो कि 2016 में पटना जोन आठवें, जबकि 2015 में सातवें पायदान पर था.
– बिहार से अच्छा रहा झारखंड का रिजल्ट
लगातार दूसरे साल पटना जोन में झारखंड का रिजल्ट बिहार से बेहतर हुआ है. जहां झारखंड से कुल रिजल्ट 83% रहा, वहीं बिहार का रिजल्ट 67% तक सिमट गया. कुछ ऐसा ही हाल 2016 में भी था. 2016 में झारखंड का 85.25% रिजल्ट था, वहीं बिहार का रिजल्ट मात्र 69.77% रहा था.
– एक घंटे पहले ही आ गया रिजल्ट
सीबीएसइ ने 12 बजे रिजल्ट घोषित करने का समय दिया था. लेकिन, इस बार रिजल्ट एक घंटे पहले 11 बजे ही घोषित कर दिया गया. वैसे बोर्ड वेबसाइट थोड़ी देर के लिए डिस्टर्ब रहा.
शुरुआत में एक घंटे तक स्टूडेंट्स वाइज ही रिजल्ट निकल रहा था. लेकिन, एक दो बजे के बाद स्कूल वाइज रिजल्ट जब बोर्ड वेबसाइट पर आया, तो रिजल्ट आसानी से मिला शुरू हुआ. एसएमएस और टेलीफोन नंबर से रिजल्ट लेना परीक्षार्थी के लिए आसान रहा. स्कूलों को अपना रिजल्ट एक बजे के बाद ही मिल पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें