11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइंस में सुमित, तो कॉमर्स में मंजू ने मारी बाजी

सीबीएसइ की 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित अब शुरू होगा दाखिले का दौर सासाराम कार्यालय : सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट रविवार को करीब दस बजे घोषित हुआ. पूर्व निर्धारित समय पर घोषित होने के कारण स्कूलों के कार्यालय में शिक्षक जमे हुए थे. रिजल्ट आते ही नेट पर काम शुरू हो गया. धड़कते दिल […]

सीबीएसइ की 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित
अब शुरू होगा दाखिले का दौर
सासाराम कार्यालय : सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट रविवार को करीब दस बजे घोषित हुआ. पूर्व निर्धारित समय पर घोषित होने के कारण स्कूलों के कार्यालय में शिक्षक जमे हुए थे. रिजल्ट आते ही नेट पर काम शुरू हो गया. धड़कते दिल से छात्र, शिक्षक व अभिभावक रिजल्ट देखते रहे. जो पास हुए उनके चेहरे खिल उठे, जो असफल हुए, वे अगली परीक्षा की अच्छी तैयारी के संकल्प के साथ घर की ओर लौट पड़े. कई छात्र व अभिभावक घर बैठे ही रिजल्ट देखे. इसके बाद बधाइयों का दौर शुरू हुआ.
साइंस विषय में बाल विकास विद्यालय के टॉप टेन में अदिति (94 प्रतिशत), शांतनू पांडेय(92.6 प्रतिशत), सुमन कुमार(91.6 प्रतिशत), प्रिया मिश्रा(89.2 प्रतिशत), जागृति कुमारी(89 प्रतिशत), कृष्णा कुमार सिंह(86.2 प्रतिशत), अशद जलाल(84 प्रतिशत), श्रुति सिंह (83.4 प्रतिशत), अश्विन सिंह(83 प्रतिशत) व उज्जवला राज(83 प्रतिशत), संत पॉल स्कूल के टॉप थ्री में सुमित गुप्ता (94.20 प्रतिशत), अभिषेक उपाध्याय(92.40 प्रतिशत) व रोहित कुमार राजन(91 प्रतिशत), कॉमर्स में मंजू कुमारी (87.20 प्रतिशत), कुमारी प्रिया(84 प्रतिशत) व वेदिका जायसवाल (83.44 प्रतिशत), एबीआर फाउंडेशन स्कूल में सांइस में शिवम प्रमोद द्विवेदी(94 प्रतिशत), पंकज कुमार (87 प्रतिशत), राजन कुमार(76.8 प्रतिशत), विशाल चंद्रा(75.8 प्रतिशत), विश्वास कुमार(75.2 प्रतिशत), सदाबहार(74 प्रतिशत), सलोनी(73.2 प्रतिशत), शुभम (70.2 प्रतिशत), जागृति कुमारी(67.6 प्रतिशत) व दिव्या रानी (66.2 प्रतिशत). वहीं कॉमर्स विषय में साक्षी कुमारी (83.2 प्रतिशत) व नुपूर किशन को (74 प्रतिशत) अंक मिले हैं.
संत पॉल्स स्कूल के चेयरमैन एसपी वर्मा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि छात्रों व शिक्षकों के कड़ी मेहनत का फल है. अभिभावकों के सहयोग से यह सफलता मिली है.
बाल विकास विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर ओम प्रकाश चौरसिया ने इस सफलता के लिए छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि शिक्षक व छात्र दोनों ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है.
एबीआर फाउंडेशन स्कूल के सचिव पृथ्वी पाल सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रों व शिक्षकों को बधाई दी. छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, उन्हें और अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह दी.
डेहरी सदर >> सीबीएसइ 12 वी बोर्ड का रिजल्ट रविवार को आया स्थानीय डी ए वी स्कूल कटार में कॉमर्स में सात छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें सातों छात्र उत्तीर्ण हुए. साइंस में 11 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इनमें 10 छात्र उत्तीर्ण हुए. वहीं डालमिया नगर मॉडल स्कूल में विभिन्न संकायों में 211 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 184 छात्र उतीर्ण हुए.
90% अंक प्राप्त कर किया कमाल
बिक्रमगंज . रविवार को जारी सीबीएससी 12 वीं के रिजल्ट में बिक्रमगंज की बेटी ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने गांव योगेया का नाम रोशन किया है. अमिसा के पिता जितेंद्र पांडेय ने बताया की अमिसा ने 500 अंकोंवाले सीबीएससी परीक्षा में 451 अंक प्राप्त किया है. इससे पहले अमिसा ने बिक्रमगंज डीएवी से 10वीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त किया था.
इस बार उसने आरा स्थित डीके कारमेल स्कूल से 12 वीं में यह परचम लहराया है. अमिसा को कोचिंग देते आये मैथेमैटिक्स गुरु आर के श्रीवास्तव ने बताया कि बचपन से मेधावी अमिसा का सपना डॉक्टर बनना है, जिसके लिए उसने मेडिकल की परीक्षा भी दी है. उम्मीद है परिणाम सकारात्मक ही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें