15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना कोचिंग किये दीपाली ने कॉमर्स में लाये 96 फीसदी अंक

गया : डीएवी-सीआरसीसी की छात्रा दीपाली वर्णवाल ने कॉमर्स में 96 प्रतिशत अंक लाकर अपने स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है. चेरकी बाजार की रहनेवाली दीपाली ने बताया कि यह स्कूल में बेहतर पढ़ाई-लिखाई का नतीजा है. कभी भी कोचिंग करने की आवश्यकता नहीं पड़ी. स्कूल के प्राचार्य एके जना सहित अन्य शिक्षकों […]

गया : डीएवी-सीआरसीसी की छात्रा दीपाली वर्णवाल ने कॉमर्स में 96 प्रतिशत अंक लाकर अपने स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है. चेरकी बाजार की रहनेवाली दीपाली ने बताया कि यह स्कूल में बेहतर पढ़ाई-लिखाई का नतीजा है. कभी भी कोचिंग करने की आवश्यकता नहीं पड़ी. स्कूल के प्राचार्य एके जना सहित अन्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में पढ़ाई के प्रति लगातार सचेत रही. यह सब उसी का नतीजा है. जब उनके परिजनों ने डीएवी-सीआरसीसी में एलकेजी में नामांकन कराया था, तो उस समय उम्र काफी कम थी. आने-जाने के लिए सड़क भी काफी खराब थी. इसके बावजूद उसका असर पढ़ाई-लिखाई पर नहीं पड़ने दिया.

स्कूल के प्राचार्य एके जना ने बताया कि जब उन्होंने इस स्कूल में पदभार संभाला था, तो उस समय चेरकी बाजार से 20-30 बच्चे ही आते थे. लेकिन, बच्चों के साथ लगातार की गयी मेहनत का असर है कि अब चेरकी बाजार व आसपास के इलाके से एक सौ से अधिक बच्चे आते हैं. दीपाली ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है. यह तब किया है, जब उसने कभी कोचिंग की आवश्यकता महसूस नहीं की. सिर्फ और सिर्फ स्कूल की पढ़ाई पर ही वह निर्भर थी. यह दूसरे विद्यार्थियों के लिए सबक लेनेवाली बात है. उन्होंने बताया कि चेरकी बाजार में दीपाली का घर है. वहां ऐसा भी माहौल नहीं है कि चेरकी बाजार बहुत ही एडवांस है. वहां बिल्कुल ग्रामीण माहौल है. ऐसी स्थिति में दीपाली का इतना बेहतरीन प्रदर्शन बड़ी बात है.

गया. डीएवी-सीआरआरसी की छात्रा मानसी सिन्हा ने कॉमर्स में 95.4 प्रतिशत अंक लाकर अपने नाना अर्जुन प्रसाद व नानी राधिका कुमारी के सपनों को साकार किया है. इमामगंज थाने के जयबिगहा के रहनेवाले अर्जुन प्रसाद बच्चों की पढ़ाई-लिखाई को लेकर गया शहर की मगध कॉलोनी मुहल्ले में रहते हैं. साथ ही अपनी नतिनी मानसी को भी अपने साथ रखते हैं.

नाना-नानी का सपना था कि मानसी अपने स्कूल में बेहतर करे. मानसी ने यह करके दिखाया है. अगर जिले के सभी सीबीएसइ स्कूलों के रिजल्ट का आकलन किया जाय, तो मानसी का स्थान जिले में शीर्ष पांच में रहेगा. मानसी की मां कहती हैं कि पढ़ाई को लेकर वह काफी चिंतित रहती थी, लेकिन मानसी बचपन से ही पढ़ाई में खूब रुचि लेती थी. अच्छे परिणाम आये हैं, तो ऐसा लग रहा है कि भविष्य में और बेहतर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें