नवादा : शहर के राज केमेस्ट्री कोचिंग संस्थान के संचालक द्वारा अपने ही संस्थान की छात्रा के साथ यौनशोषण करने के मामले ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है. इस घटना के विरोध में रविवार को प्राइवेट कोचिंग संस्थानों के लोगों ने बैठक कर कोचिंग संचालक को गिरफ्तार करने की मांग की है. नगर के विभिन्न प्राइवेट कोचिंग संस्थाओं के लोगों ने नवीन कुमार मेहता की गिरफ्तारी की मांग की़ घटना के विरोध में सोमवार को सभी प्राइवेट कोचिंग संस्थानों को बंद रखेंगे़ मौके पर अभय राणा, रामविलास प्रसाद, अमरदीप सिन्हा, राजेश कुमार, नरेश, कुमार जे गोपाल, डा शंकर कुमार, पियूष रंजन, दिलीप कुमार, रमेश, एसके निराला, विकास कुमार, उत्पल भारद्वाज, दिलीप पांडेय केएन सिन्हा आदि थे़
छात्रों ने फूंका पुतला
कोचिंग संचालक नवीन मेहता की करतूत के खिलाफ छात्र संगठनों ने रविवार को विरोध-प्रदर्शन कर संचालक का पुतला दहन किया. हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की छात्र इकाई के जिलाध्यक्ष लवकुश कुमार ने कहा कि संचालक को फांसी मिलनी चाहिए़ एसडीओ को ज्ञापन भी दिया. मौके पर नरेश कुमार, अंकित कुमार, नारायण प्रकाश, मुकेश कुमार सिन्हा, सुदामा यादव, अन्नु राज, जिप्सी सिंह तथा अमन सिन्हा आदि थे़