9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौवध मामला: केरल में जो हुआ, वो नामंजूर, पढें राहुल गांधी ने क्या कहा

तिरुवनंतपुरम : पुलिस ने रविवार को युवा कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिन्होंने वध के लिए पशुओं की बिक्री पर केंद्र द्वारा रोक लगाये जाने के विरोध में सार्वजनिक रूप से कथित एक बछड़े का वध किया. मामला के प्रकाश में आने के बाद कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने घटना की […]

तिरुवनंतपुरम : पुलिस ने रविवार को युवा कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिन्होंने वध के लिए पशुओं की बिक्री पर केंद्र द्वारा रोक लगाये जाने के विरोध में सार्वजनिक रूप से कथित एक बछड़े का वध किया. मामला के प्रकाश में आने के बाद कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने घटना की निंदा की है. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि बेतुका और अस्वीकार्य है. ऐसी घटना का मैं या मेरी पार्टी समर्थन नहीं कर सकते हैं. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.

सहारनपुर जातीय हिंसा : राहुल गांधी को अस्पताल व गांव जाने की अनुमति नहीं, प्रशासन ने पीड़ितों से मिलवाया

मामला तक और गरमा गया जब केरल भाजपा के अध्यक्ष के राजशेखरन ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया और कहा कि यह ‘क्रूरता का चरम’ है. माकपा के सांसद एमबी राजेश ने कहा कि विरोध के अतार्किक तरीके से बचा जाना चाहिए था. इससे संघ परिवार को मदद ही मिलेगी.

‘मिशन गुजरात’ पर राहुल गांधी, आदिवासी वोट बैंक के जरिये मजबूत करेंगे कांग्रेस का आधार

घटना से असहज कांग्रेस ने इससे अपने को अलग कर लिया. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली में कहा कि यदि किसी ने कानून का उल्लंघन किया है, तो उससे कानून के अनुसार ही निबटा जाना चाहिए. कांग्रेस ने कभी कानून का उल्लंघन करनेवाले का समर्थन नहीं किया है. युवा मोर्चा के जिला महासचिव सीसी रतीश की शिकायत पर पुलिस ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ता रिजिल मकुलती के खिलाफ मामला दर्ज किया.

केरल सरकार पशु बिक्री बैन के खिलाफ बना सकती है कानून

केरल सरकार ने रविवार को कहा कि वध के लिए पशुओं की बिक्री पर केंद्र के प्रतिबंध के विरोध में वह कानून ला सकती है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भाजपा नीत केंद्र सरकार और आरएसएस पर प्रहार करते हुए कहा कि राज्य के लोगों को नयी दिल्ली या नागपुर से खान-पान की आदतों को लेकर सबक सीखने की जरूरत नहीं है. स्थानीय प्रशासन मंत्री केटी जलील ने कहा कि केंद्र के पशु वध से निजात पाने के लिए सरकार नया कानून लाने पर विचार कर सकती है. इस बीच, विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ ने प्रतिबंध के खिलाफ सोमवार को ‘काला दिवस’ मनायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें