Advertisement
94 % अंक लाकर सुमन जिला टॉपर
कॉमर्स में संजीत कुमार 399 अंक के साथ जिला टॉपर बना साइंस व कामर्स में 12 विद्यार्थियों को मिले 75 प्रतिशत से अधिक अंक चतरा : सीबीएसइ 12वीं कक्षा का रिजल्ट रविवार को जारी किया गया. इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय के 12वीं साइंस में 43 में 33 छात्र-छात्राएं सफल रहें. विद्यालय के सुमन कुमार 470 […]
कॉमर्स में संजीत कुमार 399 अंक के साथ जिला टॉपर बना
साइंस व कामर्स में 12 विद्यार्थियों को मिले 75 प्रतिशत से अधिक अंक
चतरा : सीबीएसइ 12वीं कक्षा का रिजल्ट रविवार को जारी किया गया. इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय के 12वीं साइंस में 43 में 33 छात्र-छात्राएं सफल रहें. विद्यालय के सुमन कुमार 470 अंक लाकर जिला टॉपर बना. सुमन को 94 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ. साथ ही उज्ज्वल कुमार 441 अंक के साथ दूसरा, प्रिया कुमारी 417 अंक के साथ तीसरा, कुणाल कुमार 413 अंक के साथ चौथा व सुनील कुमार 411 अंक लाकर जिला व विद्यालय में पांचवां स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा अाशीष कुमार, मंगेश कुमार, पल्लवी पटेल, ज्ञानम राज, उमेश गंझू व उषा कुमारी ने भी अच्छे अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया. साइंस में आठ से अधिक छात्र-छात्राओं ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं. छह छात्रों को परीक्षा में असफलता हाथ लगी हैं. चार छात्र को कंपाटमेंटल में शामिल किया गया.
इन छात्रों की परीक्षा जुलाई माह में होगी. 12वीं कॉमर्स में 26 में से 15 विद्यार्थी सफल हुए हैं. चार छात्र-छात्राएं श्रेष्ठ अंक के साथ पास हुए हैं. उन्हें 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल हुआ हैं. कॉमर्स में संजीत कुमार 399 अंक लाकर जिला टॉपर बना. लक्की कुमार 397 अंक के साथ दूसरे, प्रशांत प्रभाकर 390 अंक के साथ तीसरे, कपिल कुमार 381 अंक के साथ चौथे व सचिन कुमार 367 अंक प्राप्त कर जिला में पांचवा स्थान प्राप्त किया हैं. साथ ही रोहित रविदास, शुभम कुमार, रानी कुमारी, खुशबू कुमारी व उषा कुमारी ने अच्छे अंक के साथ परीक्षा में सफलता हासिल की हैं. परीक्षा में तीन छात्र फेल हुए. आठ छात्रों को कंपाटमेंटल दिया गया.
परीक्षाफल संतोषजक : प्राचार्य
विद्यालय के प्राचार्य देवेश नारायण ने परीक्षाफल को संतोषजक बताया हैं. कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रिजल्ट कमजोर हैं. उन्होंने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. साथ ही असफल छात्रो को कड़ी मेहनत कर आगे की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement