झरिया थाना क्षेत्र के भालगढ़ा कोलियरी गेट की घटना
Advertisement
अवैध शराब दुकान बंद कराने को ले दो गुट भिड़े
झरिया थाना क्षेत्र के भालगढ़ा कोलियरी गेट की घटना एक पक्ष ने चमकाया हथियार दी जान से मारने की धमकी भाजपा नेता ने की थाना में शिकायत बोर्रागढ़ : झरिया थाना क्षेत्र के भालगढ़ा कोलियरी गेट के समीप शनिवार की देर रात तक खुली अवैध शराब दुकान बंद करने को लेकर भाजपा नेता श्रवण राम […]
एक पक्ष ने चमकाया हथियार
दी जान से मारने की धमकी
भाजपा नेता ने की थाना में शिकायत
बोर्रागढ़ : झरिया थाना क्षेत्र के भालगढ़ा कोलियरी गेट के समीप शनिवार की देर रात तक खुली अवैध शराब दुकान बंद करने को लेकर भाजपा नेता श्रवण राम व मनू राम का गुट आपस में भिड़ गया. इस दौरान एक गुट के मनू राम ने हथियार चमकाया. सूचना पाकर झरिया थाना गश्ती दल पहुंची. तब तक मनू अपने समर्थकों के साथ भाग निकला था. श्रवण राम ने झरिया थाना में मनू राम व अन्य तथा मनू ने श्रवण के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
क्या है मामला : भाजपा नेता श्रवण राम ने बताया कि भालगढ़ा में स्थानीय लोगों की 20 मार्च को हुई बैठक में क्षेत्र की सभी दुकानें रात 10 बजे के बाद बंद करने पर सहमति बनी थी. बावजूद अवैध शराब विक्रेता अरविंद राम शनिवार की रात 10.30 बजे के बाद तक दुकान खोल कर धंधा कर रहा था. वह दुकान बंद करने वहां पहुंचे तो भालगढ़ा काली मंदिर निवासी मनू राम व उसके समर्थक गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट की. इसी बीच मनु राम ने हथियार चमकाते हुए जान मारने की धमकी दी. अपने घिरते देख वह समर्थकों के साथ भाग निकला. श्रवण के अनुसार भालगढ़ा में आधा दर्जन अवैध शराब दुकान संचालित है.जो देर रात तक खोल कर धंधा करते है. वहीं मनू राम ने कहा कि रात में तू-तू, मैं-मैं हुई थी. हथियार चमकाने की बात गलत है. झरिया थानेदार उपेंद्रनाथ राय ने कहा कि आरोपी के खिलाफ शिकायत मिली है. मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement