10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

शौचालय निर्माण में अनियमितता का है मामला बोकारो : प्रभात खबर के 26 मई के अंक में ‘डीसी के आदेश के बाद भी मुखिया पर प्राथमिकी नहीं’ शीर्षक से खबर प्रकाशित करने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. रविवार को पेटरवार बीडीओ रजनी रेजिना इंदवार की शिकायत पर चांदो के मुखिया राजेंद्र […]

शौचालय निर्माण में अनियमितता का है मामला

बोकारो : प्रभात खबर के 26 मई के अंक में ‘डीसी के आदेश के बाद भी मुखिया पर प्राथमिकी नहीं’ शीर्षक से खबर प्रकाशित करने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. रविवार को पेटरवार बीडीओ रजनी रेजिना इंदवार की शिकायत पर चांदो के मुखिया राजेंद्र कुमार नायक के विरुद्ध पेटरवार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामला स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण में अनियमितता का है. दर्ज प्राथमिकी में बीडीओ ने कहा कि डीसी बोकारो के पत्रांक 1182/गोपनीय 12 अप्रैल 2017 एवं जिला राज पंचायती राज पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन पत्रांक 32/पं.09 जनवरी 2017 के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश प्राप्त है.
मालूम हो कि तत्कालीन जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा की गयी जांच में अनियमितता के अलावा शौचालय निर्माण के लिए राशि नहीं देने का मामला भी सामने आाया था. सीमा देवी व फनगी देवी ने बताया था कि उन लोगों ने शौचालय का निर्माण स्वयं कराया है. इसका भुगतान मुखिया द्वारा नहीं किया गया था. मुखिया के विरुद्ध गलत ढंग से भूमि संरक्षण विभाग से टैक्टर खरीदने का मामला था. मुखिया ने गलत ढ़ग से कागजात दिखाकर टैक्टर लेने व सरकारी अनुदान में मिलने वाले एक लाख 70 हजार रुपये लेने का मामला भी था. जांच में मामला सही पाये जाने पर विभाग ने मुखिया से राशि वसूल की थी.
अन्य कई योजनाओं की भी हुई जांच : समाचार प्रकाशित होने के बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को चांदो पंचायत जाकर विभिन्न योजनाओं की जांच की. चार पीसीसी सड़क, मुर्गी-बकरी शेड निर्माण व मनरेगा के तहत बने तीन कुआं की जांच की गयी. इन योजनाओं में भी गड़बड़ी पायी गयी है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी अपनी जांच रिपोर्ट मंगलवार तक सौंपेंगे.
उपायुक्त के पूर्व के आदेश का अनुपालन करते हुए चांदो के मुखिया के विरूद्ध एसबीएम के तहत शौचालय निर्माण में गड़बड़ी के मामले में पेटरवार बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
नीरज कुमार सिंह, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी,बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें