बक्सर : शराब के खिलाफ बक्सर पुलिस का सर्च अभियान जारी है. पुलिस शराब माफियाओं पर नकेल कसने और तस्करों को जेल के सलाखों में डालने को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है. इस दौरान अलग-अलग जगहों से आठ बोतल शराब बरामद हुआ है. छापेमारी के दौरान छह शराबी भी पकड़े गये, जिन्हें मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस जेल भेज दी. जानकारी के अनुसार राजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कार्पियो से कुछ लोग शराब लेकर जा रहे हैं.
सूचना मिलने के साथ ही राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान तीन बोतल शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी युवक सोहनीपट्टी के रहनेवाले बताये जाते हैं. इधर, और दो जगहों से पुलिस ने पांच बोतल शराब बरामद किया है. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. विदित हो कि शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.