25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ तीन उग्रवादी गिरफ्तार

मैक्लुस्कीगंज: पुलिस ने मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के पास छापामारी कर झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोरचा के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनमें सेरेगड़ा (बालूमाथ, लातेहार) निवासी जुल्फिकार, रितेश कुमार थापा व सुनील तुरी (दोनों हुटाप, मैक्लुस्कीगंज) शामिल हैं. मैक्लुस्कीगंज थाना में प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी अभियान रांची आरसी मिश्रा ने बताया कि सूचना […]

मैक्लुस्कीगंज: पुलिस ने मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के पास छापामारी कर झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोरचा के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनमें सेरेगड़ा (बालूमाथ, लातेहार) निवासी जुल्फिकार, रितेश कुमार थापा व सुनील तुरी (दोनों हुटाप, मैक्लुस्कीगंज) शामिल हैं. मैक्लुस्कीगंज थाना में प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी अभियान रांची आरसी मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध मैक्लुस्कीगंज स्टेशन के आसपास घूम रहे हैं.

इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के आदेशानुसार मैक्लुस्कीगंज व खलारी पुलिस द्वारा टीम गठित कर मैक्लुस्कीगंज स्टेशन के पास से जुल्फिकार व रितेश कुमार थापा को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक कट्टा, आठ एमएम का तीन जिंदा कारतूस, दो पोस्टर, काले रंग का पल्सर बाइक (जेएच02आर-1151) बरामद किया गया.

उक्त दोनों की निशानदेही पर सुनील तुरी को कोनका जंगल से गिरफ्तार किया गया. जबकि दो सदस्य पुलिस की गतिविधि भांप भागने में सफल रहे. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोग खलारी व मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेेत्र के ईंट भट्ठा व्यवसायी, ठेकेदार व क्षेत्र में चल रहे अन्य विकास कार्यों से जुड़े लोगों को डरा-धमका कर लेवी वसूलते थे. छापामारी अभियान में खलारी पुलिस उपाधीक्षक पुरुषोत्तम कुमार सिंह, खलारी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी प्रकाश यादव, एसएसबी के सहायक कमांडेंट विकास जायसवाल व उपनिरीक्षक संजीव कुमार, सहायक उपनिरीक्षक अभिमन्यु कुमार सिंह सहित जिला बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें