शनिवार की अहले सुबह की घटना
Advertisement
ट्रक चालक से 70 हजार नकद, मोबाइल लूटा
शनिवार की अहले सुबह की घटना टेटियाबंबर : गंगटा-जमुई मुख्य मार्ग के गंगटा जंगल में चोरपुलवा के समीप सशस्त्र अपराधियों ने शनिवार की अहले सुबह ट्रक चालक से 70 हजार रुपये नकद, मोबाइल, घड़ी व अन्य समान लूट लिया. इस घटना के दौरान ट्रक लेकर भाग रहे चालक के नियंत्रण खो देने से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त […]
टेटियाबंबर : गंगटा-जमुई मुख्य मार्ग के गंगटा जंगल में चोरपुलवा के समीप सशस्त्र अपराधियों ने शनिवार की अहले सुबह ट्रक चालक से 70 हजार रुपये नकद, मोबाइल, घड़ी व अन्य समान लूट लिया. इस घटना के दौरान ट्रक लेकर भाग रहे चालक के नियंत्रण खो देने से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गंगटा जंगल में यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे एक सप्ताह पूर्व भी अपराधी चालक को अगवा कर ट्रक लेकर फरार हो गये थे.
लूट के शिकार ट्रक संख्या बीआर01जीए-5253 के चालक गायघाट निवासी विपिन यादव ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह तीन बजे बड़हिया से रामपुर हाट छर्री लोड करने जा रहा था. इसी दौरान गंगटा जंगल के चोरपुलवा के समीप लुटेरों ने सड़क पर बोल्डर व लकड़ी की सिल्ली रखकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. मैंने बोल्डर व सिल्ली के उपर से ट्रक गुजारने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगड़ जाने के कारण ट्रक पलट गया. इस बीच हथियार और लाठी-डंडे से लैस अपराधियों ने पिटाई की. इससे वह घायल हो गया. उसने बताया कि लुटेरे की संख्या लगभग एक दर्जन थी. लुटेरों ने उससे छर्री के लिए ले जा रहे 70 हजार रुपये नकद, 12 हजार का सैमसंग मोबाइल व घड़ी लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल से गंगटा मोड़ की ओर भाग निकले. घटना के संबंध में गंगटा थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि लूट की घटना की जानकारी नहीं है और न ही अभी तक किसी ने थाने में आवेदन दिया है. विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व निर्माणाधीन सीआरपीएफ कैंप के समीप ट्रक सहित चालक को अपराधियों ने अगवा कर लिया था और चालक को कुम्हरसार के पास छोड़ दिया था. ट्रक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement