लूथरेन स्कूल के मुख्य गेट के पास पानी का पाइप फटा
Advertisement
बड़ी बाजार में जलापूर्ति हुई ठप चापाकल का खारा पानी ही सहारा
लूथरेन स्कूल के मुख्य गेट के पास पानी का पाइप फटा कुम्हारटोली, कसाई मुहल्ला, मसजिद मुहल्ला, बरकंदाजटोली, पुलहातु में नहीं हुई जलापूर्ति चाईबासा : चाईबासा के लूथरेन स्कूल के मुख्य गेट के पास पाइप लाइन फटने से बड़ी बाजार क्षेत्र में जलापूर्ति ठप हो गयी है. शनिवार को बड़ी बाजार के कुम्हारटोली, कसाई मुहल्ला, मसजिद […]
कुम्हारटोली, कसाई मुहल्ला, मसजिद मुहल्ला, बरकंदाजटोली, पुलहातु में नहीं हुई जलापूर्ति
चाईबासा : चाईबासा के लूथरेन स्कूल के मुख्य गेट के पास पाइप लाइन फटने से बड़ी बाजार क्षेत्र में जलापूर्ति ठप हो गयी है. शनिवार को बड़ी बाजार के कुम्हारटोली, कसाई मुहल्ला, मसजिद मुहल्ला, बरकंदाजटोली, पुलहातु आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हुई. क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. लोगों ने बताया कि नल से पानी नहीं गिरने के कारण चापाकल का खारा पानी से काम चलाया जा रहा है. कुम्हारटोली की उर्मिला देवी ने बताया कि घर की टंकी खाली हो गयी है. खाना पकाने,
पीने, धोने और स्नान के लिए 400 मीटर दूर चापाकल से पानी लाना पड़ रहा है. कपड़े नहीं धो रही हूं. चापाकल के पानी से साफ नहीं होते. संजू ने बताया कि नहाने के लिए बाल बच्चों के साथ रोरो नदी जाना पड़ रहा है. नदी का पानी जलकुंभी से भर गया है. इसके कारण खुजली हो रही है.
पाइप मरम्मत करने के लिए सुबह से मिस्त्री लगे हैं. शनिवार शाम तक में फाइप की मरम्मत हो जायेगी. इसके बाद ही क्षेत्रों में जलापूर्ति सुचारु हो जायेगी.
सुनील कुमार, अभियंता, पीएचइडी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement