कार्रवाई. नकली पार्ट्स बेचनेवाली तीन दुकानों में छापेमारी
Advertisement
दुकानदार की गिरफ्तारी का विरोध, थाने पर हंगामा
कार्रवाई. नकली पार्ट्स बेचनेवाली तीन दुकानों में छापेमारी मुजफ्फरपुर : मुंबई की एक मोबाइल कंपनी के नाम पर नकली पार्ट्स बेचने वाले तीन दुकानों पर शनिवार को नगर पुलिस ने छापेमारी की. तीनों दुकान से करीब चार लाख रुपये के नकली मोबाइल पार्ट्स बरामद हुआ. पुलिस ने एक दुकानदार को हिरासत में लिया. मोबाइल कंपनी […]
मुजफ्फरपुर : मुंबई की एक मोबाइल कंपनी के नाम पर नकली पार्ट्स बेचने वाले तीन दुकानों पर शनिवार को नगर पुलिस ने छापेमारी की. तीनों दुकान से करीब चार लाख रुपये के नकली मोबाइल पार्ट्स बरामद हुआ. पुलिस ने एक दुकानदार को हिरासत में लिया. मोबाइल कंपनी के इनवेस्टिगेटिव ऑफिसर चेतन खटौकर ने थाने में लिखित शिकायत दी है. इसमें अप्सरा मार्केट के तीन दुकान मालिकाें को आरोपित बनाया है.
दुकानदार को हिरासत में लिये जाने के बाद अप्सरा मार्केट स्थित विभिन्न मोबाइल दुकानों के करीब दो दर्जन दुकानदार उसके समर्थन में आकर थाने पर हंगामा करने लगे. थानेदार के समझाने पर सभी शांत हुए.
मोबाइल कंपनी के इनवेस्टिगेटिव ऑफिसर चेतन खटौकर, मयूर धूमर और निखिल पाटिल ने बताया कि कंपनी के सर्वेयर ने सूचना दिया था कि बिहार की राजधानी समेत कई जिलों में कंपनी के नाम पर नकली पार्ट्स बेचा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement