मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाने के बीएमपी छह कन्हौली से दिनदहाड़े 12 वीं की छात्रा सोनाली का अपहरण करने का मामला आया है. छात्रा सोनाली रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर चंद्र भूषण पांडेय की पुत्री है. उसके पिता हजारीबाग में सैप जवान हैं. मां मुन्नी कुमारी कुढ़नी पीएचसी में एएनएम है . घटना के समय छात्रा घर में अकेली थी.
मां डयूटी पर व छोटा भाई शशांक कोचिंग गया था. शाम चार बजे शशांक कोचिंग से लौटा, तो बिछावन पर खाने की थाली देख उसने पिता को सूचना दी. वह हजारीबाग में सैप जवान है. मां को फाेन पर सूचना देते ही वह घर पहुंची. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की. छात्रा के घर में काम कर रहे एक बढ़ई को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
घर में
मिठनपुरा से दिनदहाड़े
जगह- जगह खून के छींटे
सोनाली के घर के मेन गेट और ग्रिल के पास खून के छींटे बिखरे पड़े है.छात्रा के कमरे में बेड पर थाली में सना हुआ आधा खाना पड़ा था. बेड के नीचे एक चप्पल व मोबाइल फेंका हुआ है. कहा जा रहा है कि अपहर्ताओं ने छात्रा से मारपीट की है.
आज आनेवाले हैं रिजल्ट
सोनाली सीबीएससी बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा दी थी. रविवार को उसका रिजल्ट आने वाला है. उसकी मां की हालत बिगड़ गयी है. रो- रो कर बुरा हाल है. पिता मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो चुके थे.
बयान::::
परिजनों से पूछताछ की गयी है. छात्रा का पता लगाया जा रहा है.
विजय राय, थानाध्यक्ष, मिठनपुरा
कमरे में रखा था खाना िमले खून के छींटे
आज अानेवाला है रिजल्ट
एक संदिग्ध से हो रही पूछताछ