बेतिया : शहर के घसियारपट्टी व कालीबाग पुरानी गुदरी मोहल्ले से दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर लिया गया है. इस बाबत नगर थाना व कालीबाग ओपी में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नगर थाने में अपहृता की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में कोतवाली चौक के सीता देवी, नीतू देवी, बब्लू कुमार, गंज नंबर-एक के सरोज देवी, नाजनीन चौक के जिम्मी को आरोपी बनाया गया है.उधर कालीबाग ओपी में अपहृता के भाई ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में तुरहापट्टी के राजा कुमार, ललन गुप्ता को आरोपी बनाया गया है. कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अपहृता की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे बरामद कर लिया जायेगा.
साठी : साठी थाना के सरिसिया में ससुराल वालों ने 22 वर्षीय विवाहिता को केरोसिन छिड़कर जला दिया. जिससे घटना स्थल पर हीं विवाहिता की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की देर रात की बतायी गयी है.
घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये हैं. विवाहिता की हत्या की सूचना मिलते ही साठी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा घटना स्थल पर दल-बल के साथ पहुंचे. विवाहिता की लाश को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा मायके वालों को सौंप दी. इस बाबत शिकारपुर थाना के धूमनगर निवासी विवाहिता शबनम खातून के भाई नजरे आलम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. साठी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि विवाहिता के भाई के आवेदन पर पति तबरेज अंसारी, ससुर बिसमिल्लाह अंसारी, सास, ननद व देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. मृतका के भाई नजरे आलम ने बताया कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2015 में सिरिसिया निवासी बिसमिल्लाह अंसारी के पुत्र तबरेज अंसारी से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के बाद दहेज में बाइक व नगद की मांग विवाहिता शबनम खातून के ससुराल वाले करने लगे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति सहित अन्य आरोपी शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करते थे. इसी बीच नजरे आलम को ग्रामीणों ने सूचना दिया कि उसकी बहन शबनम खातून को ससुराल वालों ने केरोसिन छिड़कर जला दिया है. सूचना मिलते ही नजरे अपने बहन के घर पहुंचा,तो देखा कि शबनम की मौत जलने से हो गयी है व ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये हैं. नजरे ने हत्या की सूचना साठी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची साठी पुलिस विवाहिता की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा मायके वालों को सौंप दी.