17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : लालू के विधायक की नीतीश सरकार को बड़ी चेतावनी, कहा- कल 3 बजे करूंगा आत्मदाह

पटना : बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के एक विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ी चेतावनी दी है. अपनी मांगों को लेकर 25 मई से राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में आमरण अनशन पर बैठे भोजपुर बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव ने कहा है कि कल तक यानी रविवार तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं […]

पटना : बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के एक विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ी चेतावनी दी है. अपनी मांगों को लेकर 25 मई से राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में आमरण अनशन पर बैठे भोजपुर बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव ने कहा है कि कल तक यानी रविवार तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे तीन बजे धरनास्थल पर आत्मदाह करेंगे. राजद विधायक ने कहा कि उन्होंने सारी शिकायत और सारा डिटेल मुख्यमंत्री और संबंधित पदाधिकारियों और मंत्रियों को सौंप दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अपने बयान में राजद विधायक सरोज यादव ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा कि लगता है कि मुख्यमंत्री जी को विधायकों की जरूरत नहीं है.

सरोज यादव ने प्रभात खबर. कॉम से बातचीत में कहा कि इस सरकार में पूरी तरह अफसरशाही हावी है, अधिकारी अपने आपको विधायक और सरकार से ऊपर समझते हैं. सरोज यादव ने कहा कि मैंने जिन विभागों और अधिकारियों पर आरोप लगाया है, मुख्यमंत्री उसकी जांच करा लें, यदि मैं गलत पाया गया, तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. सरोज यादव अपनी ही सरकार के विरोध में धरने पर बैठे हुए हैं. सरोज यादव भोजपुर जिले के एकप्रखंडविकास पदाधिकारी सहित और भी कई अधिकारियों और कार्यों पर जांच की मांग कर रहे हैं. सरोज यादव ने डीएम पर भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने का आरोप भी लगाया है. सरोज यादव का आरोप है कि जनता उन्हें बड़ी उम्मीद के साथ क्षेत्र से भेजती है, लेकिन अब विधायकों की सुनने वाला कोई नहीं है.



वहीं दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरोज यादव के धरने पर बैठने को लेकर भाजपा नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरोज यादव का अनशन इस बात का प्रमाण है कि बिहार में विकास कार्य पूरी तरह ठप है. मामले में जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि आजकल बिहार में काफी गरमी है इसलिए वह अनशन पर ना बैठें नहीं तो बीमार हो जायेंगे.

यह भी पढ़ें-
बिहार : RJD विधायक सरोज यादव व बाढ़ पीड़ितों के बीच हाथापाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें