Advertisement
राष्ट्रपति व पीएम के लिए ”अंग की सौगात” तैयार
सुलतानगंज: अंग की सौगात जर्दालु आम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य केंद्रीय मंत्रियों को आठवीं बार भेजने की तैयारी जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है. शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार झा के नेतृत्व में बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के फल व प्रौद्योगिकी विभाग के प्राध्यापक डॉ रेवती […]
सुलतानगंज: अंग की सौगात जर्दालु आम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य केंद्रीय मंत्रियों को आठवीं बार भेजने की तैयारी जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है. शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार झा के नेतृत्व में बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के फल व प्रौद्योगिकी विभाग के प्राध्यापक डॉ रेवती रमन सिंह व सहायक प्राध्यापक डॉ रूबी रानी ने महेशी प्रखंड के तिलकपुर स्थित मधुवन नर्सरी में जर्दालु आम की गुणवत्ता की जांच की. बिहार सरकार की ओर से जिला प्रशासन इन नेताओं को हर साल जर्दालु आम भेजता है.
नर्सरी के संचालक मैंगो मैन के नाम से मशहूर किसानश्री अशोक चौधरी ने बताया कि विशेषज्ञों ने कई किस्म के जर्दालु आम की गुणवत्ता की जांच करने के बाद खास किस्म के आम की ग्रेडिंग की है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि इस बार आम का उत्पादन अच्छा हुआ है.
31 को तोड़ा जायेगा आम : जर्दालु की गुणवत्ता की जांच के बाद 31 मई को तोड़ाई होगी. एक जून को एक हजार पैकेट आम दिल्ली दरबार व लगभग पांच सौ पैकेट आम पटना के लिए पैक किये जायेंगे. एक पैकेट में पांच किलो आम होगा. दो जून को विक्रमशिाला सुपरफास्ट एक्सप्रेस से आम को दिल्ली स्थित बिहार भवन भेजा जायेगा. वहां से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, केंद्रीय मंत्री आदि को जर्दालु भेजा जायेगा.
पीएम मोदी के लिए खास जर्दालु
कृषि वैज्ञानिकों ने मधुवन नर्सरी में इस बार पीएम नरेंद्र मोदी के लिए विशेष किस्म के जर्दालु आम की ग्रेडिंग की है. यह न अधिक मीठा और न अधिक खट्टा होगा. इसमें सुगर की मात्रा कम होगी. यह स्वादिष्ट और सुपाच्य भी है. इसका रंग विशेष प्रक्रिया से खास बनाया जायेगा.
नमो के नाम पर आम का नामांकरण : मधुवन नर्सरी के संचालक मैंगो मैन अशोक चौधरी ने बताया कि उन्होंने नयी किस्म के आम का नाम मोदी-वन से लेकर मोदी – फाइव तक किया है. मोदी -वन की खासियत यह है कि इसमें गुठली नाम मात्र की होती है. यह रसदार व गुदादार आम है. इस किस्म को देश भर में फैलाने का उन्होंने लक्ष्य रखा है. उन्होंने बताया कि विदेशी व देसी रंगीन बौना किस्म के आम भी यहां हैं. एक पेड़ में 72 किस्म के आम का फलन भी यहां होता है. अब इसे बढ़ा कर 200 से 250 तक करने के लिए प्रयोग किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज को जर्दालु प्रखंड घोषित किया जाना चाहिए, इससे जर्दालु के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement