23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने बिगाड़ी ग्वालपाड़ा बाजार की सूरत

ग्वालपाड़ा : शुक्रवार की सुबह तेज हवा एवं बारिश से ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में हजार आम एवं लीची की फसल को क्षति हुई है. वही बारिश की पानी बाजार की सूरत ही बिगार है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र मेंआई तेज हवा से प्रखंड क्षेत्र में आम एवं लीची की फसल को […]

ग्वालपाड़ा : शुक्रवार की सुबह तेज हवा एवं बारिश से ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में हजार आम एवं लीची की फसल को क्षति हुई है. वही बारिश की पानी बाजार की सूरत ही बिगार है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र मेंआई तेज हवा से प्रखंड क्षेत्र में आम एवं लीची की फसल को भारी छुट्टी हुई है. वही मुसलधार बारिश से बाजार क्षेत्र कीचड़ मय हो गया है. ग्वालपाड़ा से खुरहान जाने वाली सड़क पर बस स्टैंड से महज पच्चास गज की दूरी पर सड़क पर बारिश की पानी इतनी जमा हो जाती है कि सवारी का चलना मुश्किल हो ही जाता है.साथ ही लोगों का सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है. अगल – बगल में बसने वालो की परेशानी उस समय बढ़ जाती है. जब बारिश की पानी उसके आंगन में पहुंच कर आने जाने में परेशानी उत्पन्न हो जाती है. सड़क के दोनों किनारे पान, किराना एवं होटल चलाने वालों के ग्राहक में कमी हो जाने से दुकानदारों का बिजनेस प्रभावित हो जाता है.
सबसे बड़ी परेशानी मधुराम मध्य विद्यालय के क्रीड़ा मैदान पर बारिश की पानी जमने से क्रीड़ा मैदान की सूरत झीलनुमा बन गई है. मैदान की दक्षिणी छोर पर कस्तूरबा विद्यालय अवस्थित है जिसमें सैकड़ों छात्राएं रहती है. पानी जमा रहने से पानी के सड़ने से बीमारी फैलने की संभवना बनी रहती है. पश्चिमी छोर में मध्य विद्यालय एवं बीआरसी भवन है. जहां अक्सर जिले के अधिकारियों का आना – जाना लगा रहता है. लेकिन अधिकारी इस समस्या पर अपनी नजर डालना शायद उचित नहीं समझते है. अगर समय रहते जल जमाव का निदान नहीं हो जाता है समस्या गंभीर हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें