Advertisement
आंधी-तूफान में कई मकान हुए क्षतिग्रस्त
चेहराकलां : तेज आंधी में प्रखंड क्षेत्र के अख्तियारपुर सेहान में अनेक झोंपड़ीनुमा, एसबेस्टस की छत व पेड़-पौधे क्षतिग्रस्त हो गये. जानकारी के आंधी से सर्वाधिक अविनाश कुमार, बैद्यनाथ कुमार, मो सौकत, सभी मियां, जटु राम, दुखने राम, ब्रह्मदेव साह, रामसोगारथ शर्मा, हरिवंश शर्मा, बिन्दु राम की क्षति हुई है. साथ ही सेहान हाट व […]
चेहराकलां : तेज आंधी में प्रखंड क्षेत्र के अख्तियारपुर सेहान में अनेक झोंपड़ीनुमा, एसबेस्टस की छत व पेड़-पौधे क्षतिग्रस्त हो गये. जानकारी के आंधी से सर्वाधिक अविनाश कुमार, बैद्यनाथ कुमार, मो सौकत, सभी मियां, जटु राम, दुखने राम, ब्रह्मदेव साह, रामसोगारथ शर्मा, हरिवंश शर्मा, बिन्दु राम की क्षति हुई है.
साथ ही सेहान हाट व बैंक चौक की अधिकतर दुकानें, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की एंटीना, हाइस्कूल की साइकिल पार्किंग शेड क्षतिग्रस्त हो गयी. इसके अलावा अनेक घरों की आंशिक क्षति हुई है. आंधी में अनेक पेड़ पौधे मुख्यतः आम लीची की व्यापक क्षति पहुंची है. लोगों ने प्रशासन से से क्षति की आंकलन करवाकर क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement