11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीटी रोड के भट्ठों में पहुंच रहा आउटसोर्सिंग का कोयला

धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दो भट्ठों में गुरुवार की रात की गयी छापेमारी में अवैध कोल कारोबार करने वाले एक बड़े रैकेट का परदाफाश हुआ है. खुलासा हुआ है कि बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग तथा एमपीएल को आने वाला कोयला जीटी रोड के भट्ठों में कैसे पहुंच रहा है. हाल के दिनों में कोयला चोरी […]

धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दो भट्ठों में गुरुवार की रात की गयी छापेमारी में अवैध कोल कारोबार करने वाले एक बड़े रैकेट का परदाफाश हुआ है. खुलासा हुआ है कि बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग तथा एमपीएल को आने वाला कोयला जीटी रोड के भट्ठों में कैसे पहुंच रहा है. हाल के दिनों में कोयला चोरी का एक नया ट्रेंड विकसित हुआ है कि रात को बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग का कोयला हाइवा द्वारा सीधे जीटी रोड के भट्ठों में पहुंचाया जा रहा है.

धनबाद ही नहीं, बोकारो बेरमो समेत अन्य कोलियरियों से एमपीएल में आपूर्ति किया जाने वाला कोयला लदा हाइवा भट्ठों में खाली करा दिया जा रहा है. अवैध कारोबार के इस सिंडिकेट में झरिया इलाके का एक आउटसोर्सिंग संचालक, पुलिस के चंद सीनियर अफसर व सफेदपोश शामिल हैं. जानकारी हो कि ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन ने शुक्रवार की रात ढाई बजे गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवापूर्व खड़काबाद के शिवम हार्डकोक भट्ठा में छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया है. भट्ठे से कोयला लदा तीन हाइवा एवं एक टेंपो जब्त कर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. यह भट्ठा चनचनी कॉलोनी निवासी राकेश ओझा का है. वह बिहार के एक सीनियर पुलिस अधिकारी का रिश्तेदार हैं. एसपी ने गोविंदपुर पुलिस को मामले में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.

झरिया क्षेत्र में बीसीसीएल की कोलियरियों में उत्खनन में लगी एक आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक अवैध कोल कारोबार का किंगपिन बना हुआ है. संचालक के साथ जिले के चंद पुलिस अफसरों की सेटिंग-गेटिंग है. सेटिंग कर आधी रात बाद हाइवा से कोयला जीटी रोड के भट्ठों में पहुंचाया जाता है. आउटसोर्सिंग संचालक अएकपने हथियारबंद गुर्गों को स्कार्पियो में बैठाकर खुद बाइक से हाइवा को एस्कॉट करते देखा जाता है. कोलियरी के सीआइएसएफ, सुरक्षा गार्ड, लोकल थानों को भी आउटसोर्सिंग से हाइवा से कोयला जीटी रोड पहुंचाने की जानकारी है. लेकिन, आर्थिक लाभ के चक्कर में ये लोग चुप रहते हैं. एक माह से लोदना क्षेत्र की आउटसोर्सिंग से कोयला चोरी कर हाइवा द्वारा जीटी रोड के चिह्नित भट्ठा व डिपो में पहुंचाया जा रहा है. इस अवैध कारोबार में थाना से ऊपर के पुलिस अफसरों का साथ मिला हुएकआ है. चोरी का कोयला बलियापुर थाना क्षेत्र के दो भट्ठों में भी पहुंच रहा है. इन भट्ठों में दिन रात साइकिल से भी बोरों में भरकर कोयला पहुंचाया जाता है.
निरसा में भाजपा नेता चला रहे सिंडिकेट
निरसा क्षेत्र में एक भाजपा नेता के संबंधी, एक लोकल नेता तथा अवैध कोल कारोबार के चर्चित सरगना का सिंडिकेट काम कर रहा है. पुलिस के नाम पर अवैध कोयला लेने वाले भट्ठा संचालकों से मोटी रकम वसूल की जाती है. निरसा के चापापुर, डंगालपाड़ा, खुदिया फाटक, मुगमा आदि जगहों के भट्ठों में अवैध कोयला पहुंच रहा है. चापापुर, हरियाजाम, गोपीनाथपुर, राजपुरा, खुदिया फाटक में धड़ल्ले से अवैध उत्खनन कर कोयले की निकासी हो रही है. साइकिल व छोटे वाहनों से कोयला को निरसा, मैथन, गलफरबाड़ी व कालूबथान के भट्ठों में पहुंचाया जाता है. भट्ठों में हाइवा से भी रात कोयला पहुंचाया जाता है. बीसीसीएल व इसीएल की कोलियरियों से चोरी का कोयला यहां केे भट्ठों में खप रहा है. यह भी चरचा है कि निरसा में दो पुलिस अफसर का चालक व बॉडीगार्ड वसूली कर रहे हैं.
गोविंदपुर में छापा के बाद हुआ खुलासा
गोविंदपुर थानेदार शिवपूजन बहेलिया ने जब्त हाइवा चालक से पूछताछ की तो बताया कि उसने लिब्रा आउटसोर्सिंग की कुइंया पैच से माल उठाया है. पुलिस अब इसकी जांच करने में लगी है कि पकड़ा गया हाइवा व कोयला किस आउटसोर्सिंग का है. लिब्रा आउटसोर्सिंग प्रबंधक ने पुलिस में लिखित शिकायत दी है कि जब्त कोयला उनके पैच से नहीं उठा है. गुरुवार की रात पैच बंद था. झरिया क्षेत्र का एक आउटसोर्सिंग कंपनी संचालक को अवैध कोल कारोबार के नये सिंडिकेट का सरगना बताया जा रहा है. संबंधित आउटसोर्सिंग संचालक व उसके गुर्गे एस्कॉर्ट कर कोयला लदे हाइवा को आधी रात बाद जीटी रोड के भट्ठे में पहुंचाते हैं. आउटसोर्सिंग से प्रतिदिन 40 से 50 हाइवा कोयला जीटी रोड के भट्ठों में पहुंच रहा है. हाइवा बलियापुर होकर जीटी रोड आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें