Advertisement
हरनौत बस हादसा :बाबा ट्रैवल्स की बसों का परमिट निलंबित
बाबा ट्रैवल्स की बसों का परमिट निलंबित डीएम की अनुशंसा पर आयुक्त ने की कार्रवाई पटना : हरनौत बस हादसे को लेकर बाबा ट्रैवल्स की बसों का परमिट निलंबित कर दिया गया है. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को पटना से चलनेवाली इस सर्विस की बसों के परिचालन पर तत्काल रोक लगाने निर्देश दिया. […]
बाबा ट्रैवल्स की बसों का परमिट निलंबित
डीएम की अनुशंसा पर आयुक्त ने की कार्रवाई
पटना : हरनौत बस हादसे को लेकर बाबा ट्रैवल्स की बसों का परमिट निलंबित कर दिया गया है. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को पटना से चलनेवाली इस सर्विस की बसों के परिचालन पर तत्काल रोक लगाने निर्देश दिया.
साथ ही उन्होंने बाबा ट्रैवल्स की बसों का परमिट निलंबित करने के लिए राज्य परिवहन आयुक्त और प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर से अनुशंसा की, जिसके बाद देर शाम आयुक्त ने इन बसों का परमिट निलंबित कर दिया. एक जांच कमेटी बनायी गयी है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इसके अलावा बसों व अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट (जिसमें लोगों का परिचालन होता है) में ज्वलनशील पदार्थों को ले जाने पर रोक लगा दी गयी है और इस आदेश का अनुपालन नहीं करनेवालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि पटना से परिचालित होनेवाली सभी बसों की जांच करने के लिए सभी एसडीओ को निर्देश दिया गया है. अग्नि सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक व्यवस्था और बसों की मेकैनिकल स्थिति की भी जांच की जायेगी. यह भी देखा जायेगा कि ड्राइवर व खलासी, आपदा या आकस्मिक स्थिति में रिस्पांस के लिए प्रशिक्षित हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि बसों में ओवरलोडिंग की नियमित जांच की जायेगी और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा मिले, इसको लेकर नियमित जांच की जायेगी.
पटना : हरनौत में बस हादसे के बाद प्रभात खबर की टीम ने अपनी पड़ताल में यह खुलासा किया कि बाबा रथ की सारी बसों में सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन था और इमरजेंसी डोर भी लॉक था या फिर रस्सियों से बंधा हुआ था. शुक्रवार को इसकी खबर छपने के बाद मीठापुर बस स्टैंड में लगनेवाली बाबा रथ की तीन-चार बसों को वहां से सुबह में ही हटा लिया गया और इसके सारे कर्मचारी भूमिगत हो गये. जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद भी गुरुवार की रात में बाबा रथ की बसों का परिचालन हुआ. लेकिन, जैसे ही सुबह में इमरजेंसी डोर लॉक करने की बात अखबार के माध्यम से उजागर हुई, तो आनन-फानन में सुबह में सभी कर्मचारी वहां से हट गये. शुक्रवार को एक बार फिर से प्रभात खबर की टीम मीठापुर बस स्टैंड पहुंची, लेकिन वहां अन्य बसों के कर्मचारियों से यह जानकारी मिली कि आज बाबा रथ की एक भी बस नहीं खुली और न ही कोई बस मीठापुर स्टैंड में है. बाबा रथ की बसें पटना से बरबीघा-शेखपुरा लिए चलती थीं.
सातों शवों की पहचान पूरी
बिहारशरीफ : हरनौत बस हादसे में मरनेवाले सभी सात लोगों की पहचान हो गयी है. नालंदा के एसपी कुमार आशीष ने बताया कि पांच मृतकों के आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चार-चार लाख रुपये मुआवजा दे दिया गया है. शेष दो मृतकों के आश्रितों को भी मुआवजा दिया गया है.
पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. एसपी ने बताया कि मामले की विधि-विज्ञान प्रयोगशाला (फॉरेंसिक) की टीम घटनास्थल व बस के अंदर जांच कर कई साक्ष्य जांच के लिए पटना ले गयीहै. एसपी ने बताया कि पुलिस का अनुसंधान फिलहाल बस में आग लगने का कारण कार्बाइड को ही मान कर चल रहा है. डीआइजी ने फोन पर बताया कि बस के मालिक रंधीर कुमार के साथ चालक व कंडक्टर के खिलाफ हरनौत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बस मालिक की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है. बस मालिक की गिरफ्तारी को लेकर टीम शहर के नगर थाना क्षेत्र के मुरौरा गांव में पूरी रात छापेमारी करती रही. हालांकि, अब तक बस मालिक की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. नालंदा के एसपी ने बताया कि पुलिस ने बसचालक के रूप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हालांकि, हिरासत में लिये गये व्यक्ति की बस चालक के रूप में पुष्टि नहीं हो पायी है.
मृतकों के नाम व पते
1.मालती देवी, पति सुबोध यादव, अरूआरा गांव, शेखपुरा
2.जयराम यादव, पिता सरयुग यादव, अरूआरा, शेखपुरा
3.पिंटू कुमार, पिता वीरेंद्र प्रसाद, पटेल नगर, बिहारशरीफ
4. मोना कुमारी, पिता वीरेंद्र प्रसाद, पटेल नगर, बिहारशरीफ
5. भोला पासवान, पिता कपिलदेव पासवान, डीहरी गांव
6. मुस्तार अली, शेखपुरा
7. रोजी खातून, शेखपुरा
हादसे में घायलों के नाम
1. संगीता कुमारी
2. फोटू कुमारी
3. करूणा कुमारी
4. मंछी देवी
5. मंछी देवी की 11 वर्षीया पुत्री
6. सूरज कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement