नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और देश की राजधानी दिल्ली में हुए स्थानीय निकाय (MCD) चुनाव के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से होने वाली छेड़छाड़ को लेकर उपजे विवाद के बाद चुनाव आयोग को चुनौती देने की खातिर राजनीतिक दलों की ओर से आवेदन जमा कराने की शुक्रवार को आखिरी तारीख है. इसके बावजूद अभी तक आयोग के पास देश के किसी राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव आयोग के पास EVM को चुनौती देने को लेकर आवेदन जमा नहीं कराया जा सका है.
इस खबर को भी पढ़िये : ईवीएम से छेड़छाड़ का मामला : चुनाव आयोग ने 12 को बुलायी सर्वदलीय बैठक
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पिछले शनिवार को ही घोषणा की थी कि EVM को हैक करने और उनमें छेड़छाड़ की चुनौती तीन जून को दी जायेगी और इसमें भाग लेने के लिए सात मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल समेत 49 प्रादेशिक पार्टियां 26 मई की शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकती हैं. आयोग के सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार की रात तक किसी पार्टी ने आवेदन नहीं किया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी और बसपा ने EVM में छेड़छाड़ की आशंका जतायी थी. उसके बाद कई अन्य दलों ने उनके स्वर में स्वर मिलाया. आयोग ने EVM मशीन के मदरबोर्ड में छेड़छाड़ करने की अनुमति देने की आप की मांग को खारिज कर दिया है.