14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित मिलरों की बढ़ी मुश्किलें, शुरू हुई जांच

कार्रवाई . करोड़ों के गबन का है मामला पूर्णिया : जिले के राइस मिलरों द्वारा चावल तैयार कर एफसीआई को आपूर्ति नहीं करने एवं करोड़ों की राशि गबन कर जाने के दर्ज मामलों की जांच एसपी निशांत कुमार तिवारी द्वारा आरंभ की गयी है. गुरुवार को एसपी श्री तिवारी ने जिला उद्योग केंद्र, बिहार राज्य […]

कार्रवाई . करोड़ों के गबन का है मामला

पूर्णिया : जिले के राइस मिलरों द्वारा चावल तैयार कर एफसीआई को आपूर्ति नहीं करने एवं करोड़ों की राशि गबन कर जाने के दर्ज मामलों की जांच एसपी निशांत कुमार तिवारी द्वारा आरंभ की गयी है. गुरुवार को एसपी श्री तिवारी ने जिला उद्योग केंद्र, बिहार राज्य खाद्य निगम, भारतीय खाद्य निगम बेलौरी एवं बिहार राज्य भंडार निगम गुलाबबाग कार्यालय पहुंच कर राइस मिलरों से संबंधित सभी कागजातों की मांग की. एसपी ने मिलरों के खिलाफ दर्ज मामलों के अनुसंधानकर्ताओं को कागजात उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये. इस संबंध में एसपी श्री तिवारी ने बताया कि उच्च न्यायालय पटना एवं अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा प्रमादी मिलरों से संबंधित सभी कांडों का पर्यवेक्षण उनके द्वारा किया जा रहा है.
27 मिलरों के खिलाफ हो रही जांच : एसपी श्री तिवारी ने बताया कि जिले में कुल 27 राइस मिलरों के विरुद्ध विभिन्न थानों में चावल राशि के गबन का मामला दर्ज है. बताया कि राइस मिलरों द्वारा सरकार से धान चावल तैयार करने के नाम पर लिया गया, लेकिन निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी उनके द्वारा न तो तैयार चावल की आपूर्ति की गयी और न ही धान एवं उसके समतुल्य राशि लौटायी गयी. इन राइस मिलरों को कई बार नोटिस किये जाने के बावजूद राशि नहीं लौटाये जाने के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
बकायेदार राइस मिलर कुल बकाया राशि
गणपति उद्योग राइस मिल गुलाबबाग 13300474.31
हरिओम राइस मिल गुलाबबाग 50939857.11
चित्रांश राइस मिल मरंगा 19844074.19
बालाजी राइस मिल मरंगा 40784858.35
निधि राइस मिल गुलाबबाग 1975129.316
भोले भंडार राइस मिल धमदाहा 19703771.89
सावित्री रघुनाथ राइस मिल मरंगा 29154311.68
त्रिदेव राइस मिल गुलाबबाग 3002490.47
शिवशक्ति राइस मिल गुलाबबाग 5267285.74
जिंदल स्मोल इंडस्ट्रीज वियाडा सिटी 16577398.4
कुबेर उद्योग राइस मिल गुलाबबाग 34483775.41
मनोकामना मिनी राइस मिल गुलाबबाग 16887480.39
बाबा मिनी राइस मिल गुलाबबाग 15043302.48
पूरणदेवी राइस मिल गुलाबबाग 12125198.47
जायसवाल मिनी राइस मिल गुलाबबाग 3151597.072
मनीष मिनी राइस मिल गुलाबबाग 2016696.157
गोविंद मिनी राइस मिल गुलाबबाग 2226749.414
ओम मिनी राइस मिल गुलाबबाग 3480420.033
अर्चना राइस मिल गुलाबबाग 18155730.42
खुशबू मिनी राइस मिल गुलाबबाग 5245829.156
ठाकुर मिनी राइस मिल गुलाबबाग 1247178.487
गुड्डी मिनी राइस मिल अमौर 8980870
ओम शिव शक्ति राइस मिल धमदाहा 11503244.82

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें