11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्य विजन ने बिहारशरीफ में खोला 20वां शोरूम

भागलपुर : आदित्य विजन की ओर से कागजी मोहल्ला, पुरानी रांची रोड बिहारशरीफ में 20वां शोरूम खोला गया. शोरूम का उद्घाटन निदेशक निशांत प्रभाकर ने किया और कहा कि सम्मानित ग्राहकों के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया. इसके तहत लगन ऑफर में 39900 में टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, गीजर, आयरन और मिक्सी उपलब्ध […]

भागलपुर : आदित्य विजन की ओर से कागजी मोहल्ला, पुरानी रांची रोड बिहारशरीफ में 20वां शोरूम खोला गया. शोरूम का उद्घाटन निदेशक निशांत प्रभाकर ने किया और कहा कि सम्मानित ग्राहकों के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया. इसके तहत लगन ऑफर में 39900 में टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, गीजर, आयरन और मिक्सी उपलब्ध है. एक्सचेंज ऑफर के तहत पुरानी एसी देकर नयी एसी ले सकते हैं. ऐसे ग्राहकों को 12 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है.

निशांत प्रभाकर ने कहा कि खरीदें और जीतें योजना में प्रत्येक 10 हजार की खरीदारी पर एक लकी ड्राॅ कूपन दिया जा रहा है. इसमें तीन मारुति ऑल्टो कार, 51 मोटरसाइकिल,200 फोरजी स्मार्ट फोन आदि आकर्षक उपहार पुरस्कार जीत सकते हैं. ये आॅफर और सुविधाएं बिहार स्थित सभी 25 शोरूम में है. प्रत्येक शोरूम में मोटरसाइकिल का एक विजेता निश्चित होगा. इसमें विभिन्न ब्रांडों का एलइडी, यूएचडी, ओएलइडी, क्यूएलइडी, टीवी, डीवीडी, होम थियेटर, फिज, वाशिंग मशीन,

गीजर, आयरन और मिक्सी समेत होम एप्लायंसेज एक ही स्थान पर मिलेगा. एलजी, सैमसंग, सोनी, व्हर्लपूल, वोल्टास, कैरियर, हिटाची, डाईकोन, वीडियोकॉन, पानासोनिक, सिम्फोनी, केनस्टार, बजाज, फिलीप्स, वी-गार्ड, केंट मिनरल आरओ, आसूस, एचपी, डेल, एसर, नोकिया, एप्पल जैसे ब्रांडेड कंपनी के सामान मिलेंगे. अन्य सुविधा में नयी एसी की खरीदारी पर मुफ्ट इन्सटाइलेशन, तीन मुफ्त सर्विसिंग, मुफ्त आउटडोर यूनिट स्टैंड की सुविधा है. इससे ग्राहकों को 380 की बचत होगी. आदित्य विजय में उच्चस्तरीय कुशल स्टाफ है. सही सामान, कम कीमत, एक्सचेंज की उचित सुविधा, फ्री होम डिलेवरी, इंस्टालेशन की सुविधा उपलब्ध है. आदित्य विजय का टॉल फ्री नंबर 180030007202 उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें