सीतामढ़ी : एक तरफ सरकार शहर से लेकर गांव तक में बेहतर विद्युत व्यवस्था बहाल होने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर विभाग के कर्मी सरकार के दावे की धज्जियां उड़ाते फिर रहे हैं.
Advertisement
शहर में बिजली व्यवस्था फेल
सीतामढ़ी : एक तरफ सरकार शहर से लेकर गांव तक में बेहतर विद्युत व्यवस्था बहाल होने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर विभाग के कर्मी सरकार के दावे की धज्जियां उड़ाते फिर रहे हैं. कहने को शहर में निर्बाध बिजली रहने का सब्जबाग दिखाया जा रहा है, लेकिन धरातल पर सब कुछ चौपट […]
कहने को शहर में निर्बाध बिजली रहने का सब्जबाग दिखाया जा रहा है, लेकिन धरातल पर सब कुछ चौपट हीं नजर आ रहा है. गांव की बात छोड़िए शहर में बिजली के लिए हाहाकार मचा है. सिनेमा रोड को शहर का सबसे हाइप्रोफाइल व्यावसायिक क्षेत्र माना जाता है, जहां पिछले 24 घंटे से लोगों को बिजली नहीं मिल रही है. बिजली के अभाव में इस भीषण गरमी में पानी के लिए अफरातफरी मच गयी है. सबसे दिगर बात तो यह है कि विभागीय कर्मी मामूली फॉल्ट दूर नहीं कर पा रहा है.
इसमें विभागीय मनमानी को कारण माना जा रहा है. शहर के कोट बाजार वार्ड संख्या-15, 16, 14, बैंकर्स कॉलोनी, पासवान टोला, मंगल टोला, नूतन सिनेमा गली समेत अन्य कई मुहल्लों में सुबह लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. मोहल्लेवासियों का कहना है कि बुधवार दिन के 12 बजे से मुहल्ले में बिजली नहीं है. मुहल्ले के सुमित कुमार, पंकज कुमार, सुनील कुमार, मदन मोहन कुमार, अरविंद कुमार ने बताया कि शाम चार बजे बिजली आयी तो एक फेज डाउन था तो दूसरे का सिरिज था. गुदरी रोड स्थित कनीय विद्युत अभियंता कार्यालय को फॉल्ट दूर करने के लिए शिकायत की गयी, लेकिन किसी ने नोटिस नहीं लिया.
कॉल करने पर न तो विद्युत एसडीओ सुनवाई कर रहे हैं और न हीं जेइ. बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर मोहल्लेवासियों ने विभाग के विरुद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है. लोगों का कहना है कि अगर 24 घंटे में सुधार नहीं हुआ तो सड़क पर उतर कर जाम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement