छपरा(कोर्ट) : नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर दूसरे प्रदेश में ले जाने तथा वहीं हत्या कर शव को गायब कर दिये जाने से संबंधित एक मामला सीजेएम न्यायालय में दर्ज कराया गया है. उक्त मामला तरैया थाना क्षेत्र के परिदपुरा निवासी देवनाथ सिंह ने दर्ज कराते हुए अपने पड़ोसी रवींद्र सिंह को अभियुक्त बनाया है.
आरोप है कि रवींद्र ने उसके पुत्र अजय सिंह को असम के डिब्रूगढ़ स्थित अपने ईंट भट्ठा पर नौकरी देने का लालच दे 14 सितंबर, 2016 को घर से ले गया. कुछ दिन बाद सूचना मिली कि अजय की तबीयत खराब है, तो उसने गांव के धीरज कुमार को वहां अजय को लाने भेजा , तो रवींद्र ने कहा कि उसने तो 19 नवंबर को ही अजय को गांव जाने के लिए ट्रेन में बैठा दिया है.