17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में अराजकता फैलाना चाहती है भाजपा : ममता बनर्जी

नयी दिल्ली/कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लालबाजार अभियान के दौरान हुई हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए पार्टी पर राज्य में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है. लालबाजार अभियान के दौरान हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप भी लगाया कि भाजपा और माकपा के बीच एक-दूसरे से आगे […]

नयी दिल्ली/कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लालबाजार अभियान के दौरान हुई हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए पार्टी पर राज्य में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है. लालबाजार अभियान के दौरान हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप भी लगाया कि भाजपा और माकपा के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची हुई है.

नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए बनर्जी ने कहा कि कहीं किसी तरह की हिंसा नहीं हुई है. यह भाजपा और माकपा द्वारा प्रायोजित हिंसा है. पहले माकपा के लोगों ने पुलिसवालों को पीटा. महिला पुलिसकर्मियों की भी पिटाई की. आज भी भाजपा ने हिंसा आरंभ की. पुलिस की जीप जला दी. सरकारी संपत्ति में आग लगा दी. भाजपावालों ने पुलिसवालों को पीटा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक आंदोलन का अर्थ गुंडे लाना नहीं, बल्कि लोगों को साथ ले कर चलना है. हम लोगों ने भी काफी आंदोलन किया है. हमारे आंदोलन पर भी 21 जुलाई को फायरिंग हुई थी, जिसमें कई लोग मारे गये थे.

बनर्जी ने कहा कि यह कैसी राजनीति है. माकपा और भाजपा में नंबर दो व नंबर तीन की प्रतियोगिता चल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुद्दे के बगैर आंदोलन किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में कोई मुद्दा ही नहीं है. बांस व पत्थर लेकर लोग आंदोलन कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि माकपा की राजनीति गुंडागर्दी की राजनीति है. अब भाजपा भी उसी रास्ते पर चल रही है. भले ही राष्ट्रीय स्तर पर यह पार्टियां अलग हैं, पर स्थानीय स्तर पर माकपा, भाजपा व कांग्रेस सभी आपस में मिले हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें