26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Virtu ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे महंगा फोन, कीमत जानकर हैरान रह जायेंगे आप…

नयी दिल्ली : महंगे फोन बनाने वाली कंपनी Virtu ने दुनिया का सबसे महंगा फोन Virtu Signature Cobra लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 2.30 करोड़ रुपये (करीब 3,60,000 अमेरिकी डॉलर) रखी है. दुनिया के सबसे महंगे इस फोन की खासियत इसका डिजाइन है. इस फोन के किनारों पर सांप की आकृति बनायी गयी […]

नयी दिल्ली : महंगे फोन बनाने वाली कंपनी Virtu ने दुनिया का सबसे महंगा फोन Virtu Signature Cobra लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 2.30 करोड़ रुपये (करीब 3,60,000 अमेरिकी डॉलर) रखी है. दुनिया के सबसे महंगे इस फोन की खासियत इसका डिजाइन है. इस फोन के किनारों पर सांप की आकृति बनायी गयी है. इससे ऐसा लगता है, जैसे फोन के ऊपर सांप लेटा हो. इस सांप को 439 रूबी (माणिक) से सजाया गया है, जबकि इन सांपों की आंख को एमरैल्ड (पन्ना) से बनाया गया है.

इस खबर को भी पढ़िये : दुनिया में फैल रहा है पोकेमॉन का दहशत, सैनिकों के खेलने पर लगा बैन

कंपनी की ओर से कहा जा रहा है कि इस फोन को www.JD.com से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, कंपनी ने इसे चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी बिक्री के लिए डाला है. इसे आप 145 डॉलर रुपये का अतिरिक्त पेमेंट कर प्री-बुक भी करा सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि Virtu अपने Signature रेंज के फोन को पहले से ही बेचती आ रही है. अब कंपनी ने इसकी डिजाइन को और बेहतर बनाया है. इसके चलते इसकी कीमत बढ़ गयी है. फिलहाल, इसके लिमिटेड एडिशन पीस ही बनाये हैं.

इस फोन के फिचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 2 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है.
  • इसका QVGA रिजोल्यूशन 240X320 पिक्सल वाला है.
  • फोन के डिस्प्ले को सैफायर क्रिस्टल से प्रोटेक्ट किया गया है.
  • फोन में 2GB रैम और 16GB का इंटर्नल स्टोरेज मौजूद है.
  • जबकि 1,200 mAh की बैटरी है जो निकाली जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें