त्रिपोली : ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरीना में बम विस्फोट करके 22 लोगों को मौत की नींद सुला देनेवाले संदिग्ध व्यक्ति के एक भाई और पिता को लीबिया में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी संदिग्ध के एक संबंधी एवं सुरक्षा सूत्रों ने दी.
रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, सामरिक भागीदारी को दी मंजूरी
पारिवारिक सूत्रों ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि खुफिया एजेंसियों ने हाशम अब्दी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. उसका जन्म अपने भाई सलमान की तरह ब्रिटेन में हुआ था. जीएनए का समर्थन करनेवाले बलों में से एक ने अपने फेसबुक पेज पर हाशम अब्दी को हिरासत में लेने के बाद उसकी एक फोटो पोस्ट की.
एक्सपायरी डेट बदल बेची जा रही दवाएं, खतरे में जान
लीबिया में राष्ट्रीय समझौते की सरकार (जीएनए) की पुलिस के एक प्रवक्ता अहमद बिन सलेम ने कहा, ‘संदिग्ध के पिता रमजान अब्दी को भी हाल में गिरफ्तार किया गया.’ उन्होंने कहा कि भाई को सलमान अब्दी की हमले की साजिश की जानकारी थी और दोनों भाई इसलामिक स्टेट समूह के सदस्य थे.
सहारनपुर में मैसेज व सोशल मीडिया पर रोक, जिलाधिकारी को हटाया गया
संदिग्ध के एक संबंधी ने बताया कि सलमान सोमवार को बम विस्फोट से चार दिन पहले लीबिया से मैनचेस्टर गया था. इस हमले में 22 लोगों की मौत हुई थी. उसने कहा, ‘उसके पिता चाहते थे कि वह लीबिया में ही रहे, लेकिन सलमान ने मैनचेस्टर जाने की जिद की थी.’ संदिग्ध हमलावर की पहचान 22 वर्षीय सलमान अब्दी के रूप में हुई है, जिसका जन्म मैनचेस्टर में हुआ था. उसके माता-पिता लीबिया के नागरिक हैं.