बेतिया : छात्र पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा कर संचालक को कोचिंग से निकालना महंगा पड़ा है. कोचिंग संचालक की इस कार्रवाई से आक्रोशित होकर छात्र के परिजन संस्थान में पहुंचे. संस्थान में पहुंच कर जम कर बवाल काटा व तोड़फोड़ की. इस बाबत कोचिंग संचालक नंदकिशोर प्रसाद ने नवलपुर थाने में छात्र
के परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. नवलपुर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि कोचिंग संचालक के आवेदन पर छात्र विकास के परिजन लक्ष्मण प्रसाद, सुकदेव प्रसाद,मुकेश कुमार, राहुल कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है. कोचिंग संचालक नंदकिशोर प्रसाद ने बताया है कि उनके कोचिंग संस्थान में विकास (13) का छात्र पढ़ाई करता था. वह बार-बार कोचिंग में अनुशासनहीनता करता था.