12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत व्यक्ति और टिस्को कर्मी को पीएम आवास

लाभुक के चयन में गड़बड़ी का लगाया आरोप लाभुकों को तीन किश्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है वर्ष 2011 के आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर लाभुकों का हुआ था चयन जांच नोवामुंडी : नोवामुंडी की कोटगढ़ पंचायत में मृत व्यक्ति और टिस्को कर्मी के नाम पर पीएम आवास आवंटन की शिकायत ग्रामीणों […]

लाभुक के चयन में गड़बड़ी का लगाया आरोप

लाभुकों को तीन किश्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है
वर्ष 2011 के आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर लाभुकों का हुआ था चयन
जांच
नोवामुंडी : नोवामुंडी की कोटगढ़ पंचायत में मृत व्यक्ति और टिस्को कर्मी के नाम पर पीएम आवास आवंटन की शिकायत ग्रामीणों ने की है. ग्रामीणों ने बताया कि गांगुराम लागुरी (पिता रामू लागुरी) की मृत्यु हो चुकी है. उसके नाम पर पीएम आवास बन रहा है. वहीं टिस्को कर्मी इटारबालजोड़ी गांव के सुखराम पुरती को पीएम आवास मिला है. लाभुकों को तीन किस्त राशि का भुगतान कर दिया गया है. इसी तरह राउरिया चांपिया, उदाम तिरिया, जोजो तिरिया समेत 58 लोगों के नाम पर पीएम आवास की स्वीकृति मिली है. 29 लाभुकों को आवास योजना मद में तीसरे किस्त की राशि मिली है.
निर्गत सूची के तहत हुआ लाभुकों का चयन : हरिश
जन सेवक हरिश महतो ने बताया कि वर्ष 2011 के आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर जिले से पीएम आवास के लाभुकों की सूची भेजी गयी थी. उसी सूची के आधार पर लाभुकों का चयन हुआ है. मुखिया की अनुशंसा पर लाभुकों का चयन हुआ. सूची में शामिल लाभुक की मौत हो गयी है, तो उनके आश्रितों के नाम पर पीएम आवास की स्वीकृति मिलेगी.
बीडीओ ने चार घंटे में जांच रिपोर्ट तलब किया, कहा- गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं : बीडीओ अमरेन डांग ने जन सेवक नरेश मुंडा को बुलाकर पीएम आवास निर्माण कार्यों में मिल रही शिकायत पर चार घंटे में जांच रिपोर्ट तलब किया. विकास कार्यों में किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर फौरन सूचना देने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें