20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेहरी-इफ्तार के लिए हो रही खरीदारी

रमजान. तैयारी में जुटा शहर, मसजिदों का हो रहा रंगरोगन व साफ-सफाई मुजफ्फरपुर : माहे रमजान शुरू होने में महज दो दिन शेष रह गये हैं. शहर में पवित्र माह की तैयारी शुरू हो गयी है. मसजिदों में रमजान के नियमों के बारे में बताया जा रहा है. नमाज में लोगों की तादाद भी बढ़ […]

रमजान. तैयारी में जुटा शहर, मसजिदों का हो रहा रंगरोगन व साफ-सफाई

मुजफ्फरपुर : माहे रमजान शुरू होने में महज दो दिन शेष रह गये हैं. शहर में पवित्र माह की तैयारी शुरू हो गयी है. मसजिदों में रमजान के नियमों के बारे में बताया जा रहा है. नमाज में लोगों की तादाद भी बढ़ गयी है. लोग अपनी दिनचर्या बदल रहे हैं. अमूमन पांचों वक्त नमाज नहीं पढ़नेवाले लोगों ने भी मसजिदों में आना शुरू कर दिया है. घरों में बच्चों को रमजान के बारे में बताया जा रहा है. सेहरी व इफ्तार के लिए सामान की खरीद हो रही है. बड़े छोटों को रमजान में रोजा रखने व अल्लाह के बताये रास्तों पर चलने की सीख दे रहे हैं. कई मोहल्लों में तराबी पढ़ाने के लिए मौलाना ठीक किये जा चुके हैं.
तरावीह के लिए मसजिदों में बाहर से बुलाये जा रहे मौलाना
मसजिदों की हो रही सफाई
मसजिदों की हो रही सफाई व रंगरोगन
रमजान को लेकर मसजिदों की सफाई व रंगरोगन किया जा रहा है. कंपनीबाग जामा मसजिद व कमरा मोहल्ला के शिया जामा मसजिद में विशेष तैयारी की जा रही है. कई मसजिदों में गरमी से राहत के लिए फैन लगाये जा रहे हैं. लोग भी अब रमजान के लिए ढल गये हैं. बाहर आने-जाने के प्रोग्राम कैंसिल हो गये हैं. रमजान तक सिर्फ रोजा रखना व अल्लाह की इबादत करनी है. ईमानदारी व सच्चाई का पालन करते हुए इंसानियत की सेवा करने की तैयारी शुरू हो गयी है.
तिथि सेहरी इफ्तार
27 मई सुबह 3.30 शाम 6.35
28 मई सुबह 3.29 शाम 6.35
29 मई सुबह 3.29 शाम 6.36
30 मई सुबह 3.28 शाम 6.36
31 मई सुबह 3.28 शाम 6.37
1 जून सुबह 3.28 शाम 6.37
2 जून सुबह 3.28 शाम 6.37
3 जून सुबह 3.27 शाम 6.37
4 जून सुबह 3.27 शाम 6.38
5 जून सुबह 3.27 शाम 6.38
6 जून सुबह 3.27 शाम 6.39
7 जून सुबह 3.26 शाम 6.39
8 जून सुबह 3.26 शाम 6.40
9 जून सुबह 3.26 शाम 6.40
10 जून सुबह 3.26 शाम 6.40
11 जून सुबह 3.26 शाम 6.41
12 जून सुबह 3.26 शाम 6.41
13 जून सुबह 3.26 शाम 6.42
14 जून सुबह 3.26 शाम 6.42
15 जून सुबह 3.26 शाम 6.42
16 जून सुबह 3.26 शाम 6.43
17 जून सुबह 3.26 शाम 6.43
18 जून सुबह 3.26 शाम 6.43
19 जून सुबह 3.26 शाम 6.43
20 जून सुबह 3.26 शाम 6.44
21 जून सुबह 3.27 शाम 6.44
22 जून सुबह 3.27 शाम 6.44
23 जून सुबह 3.27 शाम 6.44
24 जून सुबह 3.27 शाम 6.44
25 जून सुबह 3.27 शाम 6.45
स्रोत : मदरसा दारुल तकमील, कुरबान रोड, चंदवारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें