11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

49 बोतल शराब बरामद दो गिरफ्तार, तीन फरार

शराब व मोटर साइकिल छोड़ भागे तीन तस्कर मुंगेर : शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर 49 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने जहां दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं मोटर साइकिल व शराब छोड़ कर तीन तस्कर फरार हो गये. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही. […]

शराब व मोटर साइकिल छोड़ भागे तीन तस्कर

मुंगेर : शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर 49 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने जहां दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं मोटर साइकिल व शराब छोड़ कर तीन तस्कर फरार हो गये. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही.
प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार को वासुदेवपुर ओपी प्रभारी प्रियरंजन को सूचना मिली कि लालदरवाजा से शराब लेकर तीन तस्कर मोटर साइकिल से वीरकुंवर सिंह कॉलोनी होकर शहर की ओर जा रहा है. उन्होंने दो नंबर रेलवे गुमटी के समीप उक्त बाइक सवार को चेस किया. लेकिन तेज गति से मोटर साइकिल लेकर तस्कर भागने लगा. पुलिस भी उसके पीछे भागी. तीन नंबर रेलवे गुमटी के समीप तीनों तस्कर पिट्टू बैग फेंक एवं गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.
पुलिस ने जब फेंके गये दोनों बैग की तलाशी ली तो उससे रॉयल स्टेग कंपनी के 750 एमएल की 21 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. जबकि बैग फेंकने के कारण तीन बोतल फूट गया. पुलिस ने बीआर08एफ-4609 नंबर की डिस्कवर मोटर साइकिल को जब्त कर लिया. पुलिस मोटर साइकिल मालिक का पता लगा कर उसकी गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है.
कोतवाली पुलिस ने 28 बोतल शराब किया जब्त: मंगलवार की रात कोतवाली थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी को सूचना मिली कि वासुदेवपुर नाला पर शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है. पुलिस ने जब छापेमारी की तो शराब तस्कर जड़बेहरा निवासी रवि कुमार एवं शराब खरीदने आये मुर्गियाचक निवासी मो. इरफान को शराब के साथ गिरफ्तार किया. पास के एक झाड़ी में छिपा कर रखे गये दो बोरा में बंद रॉयल स्टेग के 750 एमएल का 28 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि रवि कुमार नाला पर झाड़ी में शराब छिपा कर रखता है और यहां से शराब की बिक्री करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें