15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरक्का में पोखर में डूबने से दो की मौत

फरक्का : दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पोखर में डूबने से एक युवक और एक बालक की मौत हो जाने की खबर है. रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के राधानगर-करापाड़ा गांव में नींद की अवस्था में पोखर में गिर जाने से 24 वर्षीय व्यक्ति की मौत का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान हालिम शेख […]

फरक्का : दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पोखर में डूबने से एक युवक और एक बालक की मौत हो जाने की खबर है. रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के राधानगर-करापाड़ा गांव में नींद की अवस्था में पोखर में गिर जाने से 24 वर्षीय व्यक्ति की मौत का मामला प्रकाश में आया है.
मृतक की पहचान हालिम शेख 24 वर्ष के रूप में की गयी है. वहीं, सागरदिघी थाना क्षेत्र के नवग्राम गांव में 6 वर्षीय बालक की मौत पोखर में डूब जाने से हो गयी. इसकी पहचान प्रतिम प्रधान के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार हालिम शेख काफी गर्मी के कारण पोखर पटाल पर सोया हुआ था. नींद में पोखर के पानी में गिर जाने से वह पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह उसका शव पानी में तैरता दिखायी दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उधर, सागरदिघी थाना क्षेत्र के नवग्राम गांव का बालक प्रतिम प्रधान पोखर में स्नान के लिए गया था. गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें