13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में परिवर्तन की सुगबुगाहट प्रारंभ : नित्यानंद

पटना : राज्य में नगर निकाय चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं के भारी जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की सुगबुगाहट प्रारंभ हो गयी है. नगर निगम के चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं के जीत पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि देश में नरेन्द्र […]

पटना : राज्य में नगर निकाय चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं के भारी जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की सुगबुगाहट प्रारंभ हो गयी है. नगर निगम के चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं के जीत पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी की आंधी चल रही है. राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर भाजपा की सरकार बनने के बाद दिल्ली के नगर निगम के चुनाव में भारी बहुमत से भाजपा की जीत ने साबित कर दिया है कि जनता का भाजपा पर विश्वास बना है .
वेतन के लिए केंद्र ने दिये आठ सौ करोड़ : विधानसभा लोकलेखा समिति के सभापति और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण बिहार के लगभग चार लाख शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है. जबकि इसके लिए भारत सरकार ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत 800 करोड़ बिहार सरकार को दिया है.
यादव ने कहा कि राशि के आवंटन होने के बावजूद कई विश्वविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तरकर्मियों को वेतन नहीं मिल पाया है. भारत सरकार ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए 10,500 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है और 800 करोड़ रुपया इस मद में बिहार सरकार को दे भी दिया लेकिन सरकार की लचर कार्यप्रणाली और विभाग की उदासीनता के कारण इसमें लगे चार लाख शिक्षक पांच माह से वेतन से वंचित हैं. कई जिलों में तो शिक्षकों को नवंबर माह से ही वेतन नहीं मिला है.
बिहार की वर्तमान सरकार के कार्यों से परेशान होकर जनता ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर विश्वास प्रकट किया है. बिहार के नगर निगम के चुनाव का जीत इसको साबित करता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये गये कार्यों से देश की जनता के साथ ही बिहार की जनता में उनके प्रति विश्वास का वातावरण बना है . आगे जो नगर निगम का चुनाव होने वाले हैं उस चुनाव में भी भाजपा की भारी जीत तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें