13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में बढ़ीं छिनतई की घटनाएं

अपराध. बाइकर्स दे रहे हैं घटनाओं को अंजाम, बैंक से ही करते हैं पीछा अजय दयाल रांची : राजधानी में इन दिनों छिनतई की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है़ हर दिन कहीं न कहीं अपराधी बाइक पर सवार होकर छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. अपराधी बैंक से ही लोगों का पीछा […]

अपराध. बाइकर्स दे रहे हैं घटनाओं को अंजाम, बैंक से ही करते हैं पीछा
अजय दयाल
रांची : राजधानी में इन दिनों छिनतई की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है़ हर दिन कहीं न कहीं अपराधी बाइक पर सवार होकर छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. अपराधी बैंक से ही लोगों का पीछा करते हैं और मौका मिलते ही रुपये लूट कर फरार हो जाते हैं. इतना ही नहीं अपराधी मोबाइल भी खूब छीन रहे हैं. अधिकतर बुजुर्ग व महिलाओं को वे अपना शिकार बनाते हैं.
पुलिस बैंक में सीसीटीवी का फुटेज खंगाल कर अपना काम पूरा कर लेती है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम कोई पेशेवर अपराधी नहीं दे रहे हैं. कॉलेज के छात्र अपने गर्ल फ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए भी लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं.
सनहा दर्ज कराने की देते हैं सलाह : मोबाइल छिनतई की घटना में पुलिस वाले सनहा दर्ज कराने की बात कहते हैं. पुलिस वाले कहते हैं कि सिम ब्लॉक कराने व दूसरा सिम लेने के लिए थाना के आवेदन की आवश्यकता पड़ती है़ प्राथमिकी दर्ज कराने से आप परेशानी में पड़ जायेंगे़ कोर्ट के चक्कर का डर दिखा कर लोगों को सनहा दर्ज करा कर इतिश्री करवा देते हैं.
कोड़हा का है गिरोह : एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कटिहार के कोड़हा का गिरोह है़ गिरोह के सदस्य रामगढ़, पतरातू, ओरमांझी इलाके में छात्र या किसी कंपनी में काम करनेवाले के रूप में रहते हैं. लोगों को पता नहीं चले इसलिए बन ठन कर निकलते हैं और घटना को अंजाम देने के बाद शाम में ऑफिस के समय में वापस लौटते हैं. मकान मालिक को लगता है कि वे लोग कॉलेज अथवा आॅफिस से वापस आ रहे हैं.
13 अप्रैल : अरगोड़ा थाना के हरमू हाउसिंग कॉलोनी बंसत विहार में मोबाइल की छिनतई
अप्रैल माह में हरमू हाउसिंग कॉलोनी में कई घटना को अंजाम दिया गया, कई घटनाओं में भुक्तभाेगी थाना नहीं पहुंचे़ भुक्तभोगी कहते हैं कि मोबाइल या चेन तो मिलेंगे नहीं, पुलिस वाले केवल परेशान करेंगे़
तीन मई : कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची से बुजुर्ग महिला से 62 हजार की छिनतई
11 मई : चार घंटे के अंदर चार घटनाएं
बरियातू थाना क्षेत्र के रिम्स के समीप बैंक से थोड़ा आगे 25 हजार की छिनतई
कांके थाना क्षेत्र के हुसिर फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से 83 हजार की छिनतई
अरगोड़ा थाना के समीप धौनी के घर के पास महिला से 50 हजार की छिनतई
गोंदा थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन में दारोगा की पत्नी से 40 हजार की छिनतई
12 मई : हरमू के सहजानंद चौक के आगे बसंत विहार में मोबाइल की छिनतई
15 मई : बरियातू के न्यू हिल एरिया में महिला से चेन की छिनतई
16 मई : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू पटेल चौक के पास मोबाइल की छिनतई
18 मई : लालपुर थाना क्षेत्र के आदिवासी हॉस्टल के समीप से तीन लाख रुपये ले भागे अपराधी
20 मई : चुटिया थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित एचडीएफसी बैंक से पांच लाख रुपये लेकर निकल रहे एक निजी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर एस अख्तर नामक व्यक्ति से अपराधियों ने 50 हजार रुपये छीन लिये. पांच लाख रुपये उनके पास थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें