नवादा नगर : नगर पर्षद क्षेत्र में सबसे कम तीन वोट से, तो सबसे अधिक 667 वोटों के अंतर से तय हुआ हार जीत का सफर. वार्ड आठ में संजय कुमार को 545 वोट मिले जबकि विजेता बने महावीर प्रसाद ने 548 वोट प्राप्त किया. पहले इवीएम की गिनती में संजय कुमार आगे रहे जबकि दूसरे इवीएम से प्राप्त मत में महावीर प्रसाद ने विजेता का ताज पहना.
वार्ड 16 में भी प्रत्याशी सीमा राय ने शानदार रूप से कुल 809 वोट प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर रहे मंती देवी 241 वोट ही ला पायी़ इस प्रकार 568 वोटों के अंतर से बड़ी जीत मिली. वार्ड 32 में कनीज फातिमा ने कुल 1082 वोट प्राप्त किया. जबकि विपक्षी रहे पूर्व चेयरमैन इजहार रब्बानी के परिवार रौशन आरा ने केवल 316 वोट प्राप्त कर सकी़ इस तरह कनीज फातिमा ने 667 वोटों से यह मुकाबला जीता.