शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर पिनरगड़िया में एक हाइवा के चपेट में आने से एक 50 वर्षीय महिला हनिफा बीबी की मौत हो गयी तथा उसका पति घायल हो गया. परिजनों ने घायल काठीकुंड प्रखंड के आमगाछी निवासी सुलेमान मियां को इलाज के लिए रामपुरहाट ले गया .सूचना मिलते ही पुलिस धरना स्थल पर पहुंची.
शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया. जानकारी के अनुसार हनिफा बीबी व सुलेमान मियां शादी समारोह के शामिल होने आमगाछी से पिनरगड़िया आये थे. पिनरगड़िया के पास एक हाइवा के चपेट में पति के आने से पत्नी हनिफा बीबी की मौत हो गयी तथा पति घायल हो गया. मौके से चालक हाइवा लेकर फरार बताया जाता है.