सौभाग्य. एक्सरे ट्रॉली से टकराई ट्रेन, हॉर्न की आवाज सुन जान बचाकर भागे मजदूर
Advertisement
दुर्घटनाग्रस्त होने से बची पूर्वा एक्सप्रेस
सौभाग्य. एक्सरे ट्रॉली से टकराई ट्रेन, हॉर्न की आवाज सुन जान बचाकर भागे मजदूर बोदमा के समीप हुआ हादसा मिहिजाम : हावड़ा-नयी दिल्ली 12303 अप पूर्वा एक्सप्रेस मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. चित्तरंजन स्टेशन से खुलने के छह मिनट बाद जामताड़ा स्टेशन से पहले बोदमा के निकट रेल ट्रैक की एक्सरे करने […]
बोदमा के समीप हुआ हादसा
मिहिजाम : हावड़ा-नयी दिल्ली 12303 अप पूर्वा एक्सप्रेस मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. चित्तरंजन स्टेशन से खुलने के छह मिनट बाद जामताड़ा स्टेशन से पहले बोदमा के निकट रेल ट्रैक की एक्सरे करने वाली ट्रॉली से टकरा गयी. हालांकि घटना में ट्रेन के इंजन को नुकसान नहीं पहुंचा है. ट्रॉली ले जा रहे मजदूरों ने कूदकर अपनी जान बचायी. लेकिन अचानक हुई इस घटना से ट्रेन को करीब आधे घंटे तक रोके रखना पड़ा. घटना दोपहर के करीब दो बजे की है. पूर्वा मंगलवार को अपने निर्धारित समय से दो घंटे चालीस मिनट विलंब से चित्तरंजन स्टेशन पर आयी थी. रेल सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है
कि अप लाइन से पूर्वा गुजर रही थी. ठीक उसी समय ट्रैक पर डाउन ट्रॉली पर सवार होकर रेल के मजदूर अपना काम कर रहे थे. मजदूरों ने डाउन लाइन से अप लाइन पर काम करने को लेकर ट्रॉली को रखा था. इसी बीच ट्रेन आ गयी. हालांकि चालक ने हॉर्न बजाया. हॉर्न की आवाज कानों में गूंजते ही रेल मजदूर अपनी जान बचाने के लिए ट्रॉली छोड़ पटरी के बगल में कूद पड़े. पूर्वा ने पोल संख्या 243/21 के करीब ट्रॉली को ठोकर मारने के बाद पोल संख्या 240/04 के करीब पहुंचने पर रुकी.
घटना के बाद आधे घंटे देर से चली पूर्वा एक्सप्रेस (अप)
सौभाग्यशाली रहे यात्री ट्रेन डी-रेल होने से बची
ट्रॉली से टकराने पर सौभाग्यवश ट्रेन डी-रेल नहीं हुई. नियमित रेल ट्रैक पर गश्ती या मरम्मत कार्य के लिए ट्रॉली को उतारे जाने से पूर्व उस ट्रैक पर गाड़ियों की ट्रैफिक की जानकारी मजदूरों को दे दिया जाता है. उन्हें बता दिया जाता है कि कितने समय के अंतराल पर उस ट्रैक पर गाड़ी गुजरना है. क्योंकि ट्रॉली लेकर ट्रैक पर उतरने वाले मजदूरों के पास स्टेशन के कंट्रोल रुम से संपर्क साधने के लिये साधन नहीं रहता है. इस घटना में गलती किस स्तर पर हुई है यह जांच का मसला है.
कहते हैं अधिकारी
घटना पर आसनसोल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी आर मित्रा ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. इसमें किसी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती गयी है. डाउन से अप लाइन पर ट्रॉली को ले जाने के क्रम में घटना हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement